मसीही ज़िंदगी और सेवा सभा पुस्तिका अगस्त 2018
गवाही कैसे दें
बाइबल हमारे ज़माने के लिए कैसे फायदेमंद है, इस बारे में गवाही देने के सुझाव।
पाएँ बाइबल का खज़ाना
एहसानमंदी ज़ाहिर कीजिए
लोग मसीह को खुश करना चाहते हैं, उनका फर्ज़ बनता है कि वे सबसे प्यार करें और उनके भले कामों की कदर करें, फिर चाहे वे किसी भी देश, जाति या धर्म के लोग हों।
जीएँ मसीहियों की तरह
लूत की पत्नी को याद रखो
हम क्या कर सकते हैं ताकि हम लूत की पत्नी की तरह परमेश्वर की मंज़ूरी न खो दें? अगर हम दौलत कमाने में इतना लगे हुए हैं कि परमेश्वर की सेवा नहीं कर पाते, तो हम क्या कर सकते हैं?
पाएँ बाइबल का खज़ाना
दस मीना चाँदी की मिसाल से मिलनेवाली सीख
यीशु ने जो दस मीना चाँदी की मिसाल दी, उसमें बताया मालिक, दास और पैसे किस बात को दर्शाते हैं?
जीएँ मसीहियों की तरह
प्रचार में अपना हुनर बढ़ाइए—JW.ORG पर जानकारी ढूँढ़ना सीखिए
प्रकाशनों के पिटारे में दिए हर प्रकाशन में jw.org का ज़िक्र किया गया है। अगर हमें वेबसाइट पर उस सवाल का जवाब ढूँढ़ना पता हो तो हम उसे अच्छी तरह गवाही दे सकेंगे।
पाएँ बाइबल का खज़ाना
‘तुम्हारे छुटकारे का वक्त पास आ रहा है’
यीशु दुष्टों का नाश करने और नेक लोगों को छुटकारा दिलाने के लिए जल्द आनेवाला है। हमें अभी से तैयारी करनी होगी ताकि हम छुटकारा पा सकें।
पाएँ बाइबल का खज़ाना
माफ करने को तत्पर रहिए
यहोवा और यीशु पापी इंसानों पर ध्यान देते हैं कि क्या उन्हें अपने किए पर ज़रा-भी अफसोस है, ताकि वे उन पर दया करके उन्हें माफ कर सकें।
जीएँ मसीहियों की तरह
यीशु ने आपके भाई के लिए भी जान दी
यीशु ने अपरिपूर्ण इंसानों के लिए अपनी जान कुरबान की। मसीह की तरह हम कैसे भाई-बहनों से प्यार कर सकते हैं, जो हमारी तरह अपरिपूर्ण हैं?