इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

13-19 अगस्त

लूका 19-20

13-19 अगस्त
  • गीत 150 और प्रार्थना

  • आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)

पाएँ बाइबल का खज़ाना

  • दस मीना चाँदी की मिसाल से मिलनेवाली सीख”: (10 मि.)

    • लूक 19:12, 13​—‘शाही खानदान का एक आदमी’ अपने दासों से कहता है कि उसके वापस आने तक वे व्यापार करें (जीज़स द वे पेज 232 पै 2-4)

    • लूक 19:16-19​—वफादार दासों में एक-जैसी काबिलीयत नहीं थी, लेकिन उन सबने इनाम पाया (जीज़स द वे पेज 232 पै 7)

    • लूक 19:20-24​—दुष्ट दास ने काम नहीं किया, इसलिए उसे नुकसान उठाना पड़ा (जीज़स द वे पेज 233 पै 1)

  • ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)

    • लूक 19:43​—यीशु की यह बात कैसे पूरी हुई? (“नुकीले लट्ठों से घेराबंदी कर लेंगे” अ.बाइ. लूक 19:43 अध्ययन नोट)

    • लूक 20:38​—यीशु की इस बात से हमारा भरोसा कैसे बढ़ता है कि मरे हुए लोग ज़िंदा होंगे? (“इसलिए कि वे सब उसकी नज़र में ज़िंदा हैं” अ.बाइ. लूक 20:38 अध्ययन नोट)

    • इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा के बारे में क्या सीखा?

    • इन अध्यायों में आपको और क्या-क्या रत्न मिले?

  • पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) लूक 19:11-27

बढ़ाएँ प्रचार में हुनर

  • पहली मुलाकात: (2 मि. या उससे कम) “गवाही कैसे दें” भाग में दिया सुझाव आज़माइए।

  • दूसरी मुलाकात का वीडियो: (5 मि.) वीडियो दिखाइए और चर्चा कीजिए।

  • भाषण: (6 मि. या उससे कम) प्र14 8/15 पेज 29-30​—विषय: क्या लूका 20:34-36 में यीशु उन लोगों की बात कर रहा था जो धरती पर ज़िंदा होंगे?

जीएँ मसीहियों की तरह