दस मीना चाँदी की मिसाल से मिलनेवाली सीख
इस मिसाल में बतायी बातों का मतलब क्या है?
-
मालिक यीशु है
-
दास यीशु के अभिषिक्त चेले हैं
-
मालिक ने दासों को जो पैसा सौंपा, उसका मतलब चेले बनाने की अहम ज़िम्मेदारी है
इस मिसाल से अभिषिक्त जन सीखते हैं कि अगर वे दुष्ट दास की तरह बन जाएँ, तो उनका क्या अंजाम होगा। यीशु उनसे उम्मीद करता है कि वे चेला बनाने के काम में अपना तन-मन-धन लगाएँ।
मैं वफादार अभिषिक्त मसीहियों की तरह चेले बनाने का काम कैसे लगन से कर सकता हूँ?