जीएँ मसीहियों की तरह
यीशु ने आपके भाई के लिए भी जान दी
यीशु ने अपरिपूर्ण इंसानों के लिए अपनी जान कुरबान की। (रोम 5:8) जब हम खुद के बारे में सोचते हैं, तो हमारा दिल यीशु के लिए एहसान से भर जाता है कि उसने हमसे कितना प्यार किया और हमारे लिए जान दे दी। मगर कभी-कभी हमें खुद को याद दिलाना पड़ता है कि उसने हमारे भाई-बहनों के लिए भी जान दी। मसीह की तरह हम कैसे भाई-बहनों से प्यार कर सकते हैं, जो हमारी तरह अपरिपूर्ण हैं? आइए तीन तरीकों पर गौर करें। पहला, हम अपनी दोस्ती का दायरा बढ़ा सकते हैं। हम ऐसे भाई-बहनों से भी दोस्ती कर सकते हैं, जो हमारी भाषा और संस्कृति के नहीं हैं। (रोम 15:7; 2कुर 6:12, 13) दूसरा, हम ध्यान रख सकते हैं कि हम ऐसा कोई काम न करें या ऐसी कोई बात न कहें, जिससे दूसरों को ठेस पहुँचे। (रोम 14:13-15) तीसरा, अगर हमारे खिलाफ कोई पाप करता है, तो हम तुरंत उसे माफ कर सकते हैं। (लूक 17:3, 4; 23:34) अगर हम इन तरीकों से अपने भाई-बहनों से प्यार करने की पूरी कोशिश करें, तो यहोवा की आशीष से हमारी मंडली में शांति और एकता बनी रहेगी।
असली खूबसूरती नाम का वीडियो देखिए। फिर इन सवालों के जवाब दीजिए:
-
मिकी को शुरू-शुरू में मंडली के भाई-बहन कैसे लगते थे?
-
उसकी सोच क्यों बदल गयी?
-
यीशु की मिसाल पर ध्यान देने से मिकी कैसे अपनी सोच सुधार पायी? (मर 14:38)
-
नीतिवचन 19:11 पर ध्यान देने से हम कैसे अपने भाई-बहनों के बारे में अच्छा सोचेंगे?