न्यू यॉर्क के वॉलकिल के बेथेल में भाई-बहन कड़ी मेहनत कर रहे हैं

मसीही ज़िंदगी और सेवा सभा पुस्तिका अगस्त 2019

गवाही कैसे दें

भविष्य में परमेश्‍वर के कौन-से वादे पूरे होंगे, इस बारे में गवाही देने के सुझाव।

पाएँ बाइबल का खज़ाना

“परमेश्‍वर ने हमें कायरता का रुझान नहीं दिया”

अगर हम परमेश्‍वर की ताकत पर भरोसा रखेंगे तो हम मुश्‍किलों का सामना हिम्मत से कर पाएँगे।

जीएँ मसीहियों की तरह

उन लोगों के साथ वक्‍त बिताइए जो यहोवा से प्यार करते हैं

हम जिनसे संगति करते हैं, उनका हम पर या तो अच्छा असर हो सकता है या बुरा।

पाएँ बाइबल का खज़ाना

‘तू प्राचीनों को नियुक्‍त कर’

मसीही मंडली की अगुवाई करने के लिए उन भाइयों को नियुक्‍त किया जाता है जो बाइबल में दी योग्यताओं को पूरा करते हैं।

जीएँ मसीहियों की तरह

जवानो​—⁠‘बढ़िया कामों के लिए जोशीले बनिए’

जवान भाई-बहन सहयोगी पायनियर या पायनियर सेवा का लक्ष्य हासिल करने के लिए क्या कदम उठा सकते हैं?

पाएँ बाइबल का खज़ाना

नेकी से प्यार कीजिए और बुराई से नफरत कीजिए

हम कैसे दिखा सकते हैं कि हम नेकी से प्यार करते हैं और बुराई से नफरत करते हैं?

पाएँ बाइबल का खज़ाना

परमेश्‍वर के विश्राम में दाखिल होने के लिए अपना भरसक कीजिए

हम कैसे परमेश्‍वर के विश्राम में दाखिल हो सकते हैं और वहाँ हमेशा रहने के लिए हमें क्या करना होगा?

जीएँ मसीहियों की तरह

भले काम जो भुलाए नहीं जाएँगे

बेथेल में यहोवा की सेवा करने के लिए आपमें कौन-सी योग्यताएँ होनी चाहिए?