5-11 अगस्त
2 तीमुथियुस 1-4
गीत 150 और प्रार्थना
सभा की एक झलक (3 मि. या कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“परमेश्वर ने हमें कायरता का रुझान नहीं दिया”: (10 मि.)
[2 तीमुथियुस की किताब पर एक नज़र नाम का वीडियो दिखाइए।]
2ती 1:7—“सही सोच” रखते हुए तकलीफों का सामना कीजिए (प्र09 5/15 पेज 15 पै 9)
2ती 1:8—खुशखबरी सुनाने से शर्मिंदा मत होइए (प्र03 3/1 पेज 9 पै 7)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)
2ती 2:3, 4—हम कैसे ध्यान रख सकते हैं कि हम अपना पूरा समय और पूरी ताकत दुनिया के लिए काम करने में न लगाएँ? (प्र17.07 पेज 10 पै 13)
2ती 2:23—“मूर्खता से भरे और बेकार के वाद-विवादों” से दूर रहने का एक तरीका क्या है? (प्र14 7/15 पेज 14 पै 10)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा के बारे में क्या सीखा?
इन अध्यायों में आपको और क्या-क्या रत्न मिले?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या कम) 2ती 1:1-18 (जी-जान गुण 10)
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
पढ़ने और सिखाने में जी-जान लगाएँ: (10 मि.) चर्चा। अच्छी मिसालें वीडियो दिखाइए। फिर जी-जान ब्रोशर से गुण 8 पर चर्चा कीजिए।
भाषण: (5 मि. या कम) प्र14 7/15 पेज 13 पै 3-7—विषय: यहोवा के लोग किस मायने में “बुराई को छोड़” देते हैं? (जी-जान गुण 7)
जीएँ मसीहियों की तरह
“उन लोगों के साथ वक्त बिताइए जो यहोवा से प्यार करते हैं”: (15 मि.) चर्चा। बुरी संगति को ठुकराना सीखिए वीडियो दिखाइए।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) राज किताब अध्या 11 पै 1-8
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 82 और प्रार्थना