इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

11-17 अप्रैल

अय्यूब 21-27

11-17 अप्रैल
  • गीत 21 और प्रार्थना

  • आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)

पाएँ बाइबल का खज़ाना

  • अय्यूब ने गलत सोच नहीं अपनायी”: (10 मि.)

  • ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)

    • अय 24:2—भूमि की सीमा बढ़ाना एक संगीन जुर्म क्यों था? (इंसाइट-1 पेज 360)

    • अय 26:7—अय्यूब ने पृथ्वी के बारे में जो कहा, वह क्यों गौर करने लायक है? (प्र 15 6/1 पेज 5 पै. 4, अँग्रेज़ी; प्र 11 7/1 पेज 26 पै. 2-5, अँग्रेज़ी; सज 97 8/8 पेज 25 पै. 5)

    • इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय थे, उनसे यहोवा के बारे में मैंने क्या सीखा?

    • इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय थे, उनमें से कौन-सी बातें मैं प्रचार करते वक्‍त ध्यान में रख सकता हूँ?

  • पढ़ने के लिए आयतें: अय 27:1-23 (4 मि. या उससे कम)

बढ़ाएँ प्रचार में हुनर

  • पहली मुलाकात: T-37 पहला पेज—इस तरह बातचीत कीजिए कि आप उस व्यक्‍ति से दोबारा मिल सकें। (2 मि. या उससे कम)

  • अगली मुलाकात: T-37 पहला पेज—अपनी बातचीत इस तरह आगे बढ़ाइए कि आप उससे दोबारा मिल सकें। (4 मि. या उससे कम)

  • बाइबल अध्ययन: बाइबल सिखाती है पेज 145 पै. 3-4 (6 मि. या उससे कम)

जीएँ मसीहियों की तरह

  • गीत 6

  • दिमाग लगाएँ, बदमाश भगाएँ: (15 मि.) चर्चा। दिमाग लगाएँ, बदमाश भगाएँ नाम का नौजवानों के लिए वीडियो दिखाइए। (jw.org पर जाएँ और शास्त्र से जानिए > नौजवानों के लिए में देखिए।) इसके बाद ये सवाल कीजिए: क्यों कुछ बच्चों को तंग किया जाता है? जिसे तंग किया जाता है, उसे कैसा लगता है? जो आपको तंग करते हैं, उनका आप कैसे सामना कर सकते हैं या मुमकिन हो, तो कैसे उनसे दूर रह सकते हैं? अगर कोई आपको तंग कर रहा है, तो आप किससे बात कर सकते हैं? यंग पीपल आस्क भाग 2, अध्याय 14 पर सबका ध्यान दिलाइए।

  • मंडली का बाइबल अध्ययन: गवाही दो अध्या. 28 पै. 8-15 (30 मि.)

  • सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)

  • गीत 38 और प्रार्थना