17-23 अप्रैल
यिर्मयाह 25-28
गीत 33 और प्रार्थना
आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“यिर्मयाह की तरह साहसी बनिए”: (10 मि.)
यिर्म 26:2-6—यहोवा ने यिर्मयाह से कहा कि वह लोगों को खबरदार करे (प्र10 7/1 पेज 18 पै 6)
यिर्म 26:8, 9, 12, 13—यिर्मयाह के दुश्मनों ने उसे डराने की कोशिश की, मगर वह नहीं डरा (जेरेमायाह पेज 21 पै 13)
यिर्म 26:16, 24—यहोवा ने अपने साहसी भविष्यवक्ता को बचाया (प्र10 7/1 पेज 19 पै 1)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)
यिर्म 27:2, 3—अलग-अलग देशों के दूत शायद किस वजह से यरूशलेम आए थे? यिर्मयाह ने उनके लिए जूए क्यों बनाए? (जेरेमायाह पेज 27 पै 21)
यिर्म 28:11—जब हनन्याह ने यिर्मयाह का विरोध किया तो यिर्मयाह ने कैसे समझदारी से काम लिया? हम यिर्मयाह से क्या सीखते हैं? (जेरेमायाह पेज 187-188 पै 11-12)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा के बारे में क्या सीखा?
इन अध्यायों में आपको और क्या-क्या रत्न मिले?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) यिर्म 27:12-22
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
पहली मुलाकात: (2 मि. या उससे कम) T-34 पेज 4—वापसी भेंट के लिए बुनियाद डालिए।
अगली मुलाकात: (4 मि. या उससे कम) T-34—पहली मुलाकात की बात को आगे बढ़ाते हुए बातचीत कीजिए और वापसी भेंट के लिए बुनियाद डालिए।
बाइबल अध्ययन: (6 मि. या उससे कम) परमेश्वर का प्यार पेज 7 पै 4-5—इस तरह सिखाइए कि आपकी बात विद्यार्थी के दिल को छू जाए।
जीएँ मसीहियों की तरह
गीत 17
“राज गीत हिम्मत बढ़ाते हैं”: (15 मि.) चर्चा। एक गीत जिसने मज़दूरों में जोश भर दिया वीडियो दिखाइए।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) यहोवा के करीब अध्या 18 पै 1-8
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 37 और प्रार्थना