इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

24-30 अप्रैल

यिर्मयाह 29-31

24-30 अप्रैल
  • गीत 9 और प्रार्थना

  • आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)

पाएँ बाइबल का खज़ाना

  • यहोवा ने नए करार के बारे में भविष्यवाणी की”: (10 मि.)

    • यिर्म 31:31—नए करार के बारे में सदियों पहले भविष्यवाणी की गयी थी (इंसाइट-1 पेज 524 पै 3-4)

    • यिर्म 31:32, 33—नया करार, कानून के करार से अलग है (जेरेमायाह पेज 173-174 पै 11-12)

    • यिर्म 31:34—नए करार की वजह से इंसानों के पाप हमेशा के लिए माफ किए जाते हैं (जेरेमायाह पेज 177 पै 18)

  • ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)

    • यिर्म 29:4, 7—बँधुआई में रहनेवाले यहूदियों को यह आज्ञा क्यों दी गयी कि वे बैबिलोन की “शांति की कामना” करें? हम यह सिद्धांत कैसे लागू कर सकते हैं? (प्र96 5/1 पेज 11 पै 5)

    • यिर्म 29:10—यह आयत कैसे दिखाती है कि बाइबल की भविष्यवाणियाँ हमेशा सच साबित होती हैं? (सज 6/12 पेज 14 पै 1-2, अँग्रेज़ी)

    • इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा के बारे में क्या सीखा?

    • इन अध्यायों में आपको और क्या-क्या रत्न मिले?

  • पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) यिर्म 31:31-40

बढ़ाएँ प्रचार में हुनर

  • पहली मुलाकात: (2 मि. या उससे कम) मत 6:10—सच्चाई सिखाइए।

  • अगली मुलाकात: (4 मि. या उससे कम) यश 9:6, 7; प्रक 16:14-16—सच्चाई सिखाइए।

  • भाषण: (6 मि. या उससे कम) प्र14 12/15 पेज 21—विषय: जब यिर्मयाह ने राहेल के अपने बेटों के लिए रोने का ज़िक्र किया, तो उसका क्या मतलब था?

जीएँ मसीहियों की तरह

  • गीत 51

  • यहोवा के सभी इंतज़ामों से फायदा पाइए: (15 मि.) चर्चा। पहले बताइए कि jw.org वेबसाइट और JW ब्रॉडकास्टिंग पर क्या-क्या उपलब्ध है। सभी प्रचारकों को बढ़ावा दीजिए कि वे नियमित तौर पर jw.org वेबसाइट में जाएँ और सजग होइए और प्रहरीदुर्ग का जनता संस्करण पढ़ें क्योंकि ये पत्रिकाएँ छापी नहीं जातीं। चर्चा कीजिए कि प्रचार में हम इन पत्रिकाओं में दिए लेखों का कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं। JW ब्रॉडकास्टिंग पर आनेवाले कार्यक्रम हमें बहुत मज़बूत करते हैं। बताइए कि इस मामले में प्रचारकों की मदद करने के लिए आपकी मंडली में क्या इंतज़ाम किए गए हैं।

  • मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) यहोवा के करीब अध्या 18 पै 9-19

  • सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)

  • गीत 2 और प्रार्थना