3-9 अप्रैल
यिर्मयाह 17-21
गीत 11 और प्रार्थना
आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“यहोवा को आपकी सोच और आपका चालचलन ढालने दीजिए”: (10 मि.)
यिर्म 18:1-4—एक कुम्हार को मिट्टी पर अधिकार होता है (प्र99 4/1 पेज 22 पै 3)
यिर्म 18:5-10—यहोवा को इंसानों पर अधिकार है (इंसाइट-2 पेज 776 पै 4)
यिर्म 18:11—यहोवा के हाथों ढलने के लिए तैयार रहिए (प्र99 4/1 पेज 22 पै 4-5)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)
यिर्म 17:9—दिल का कपट कैसे ज़ाहिर हो सकता है? (प्र01 10/1 पेज 25 पै 3)
यिर्म 20:7—यहोवा ने कैसे यिर्मयाह पर अपना ज़ोर आज़माया और उसे मूर्ख बनाया? (प्र07 4/1 पेज 9 पै 6)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा के बारे में क्या सीखा?
इन अध्यायों में आपको और क्या-क्या रत्न मिले?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) यिर्म 21:3-14
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
इस महीने प्रकाशन देने की तैयारी कीजिए: (15 मि.) “प्रकाशन कैसे दें” पर चर्चा। प्रकाशन देने के वीडियो दिखाइए। हर वीडियो दिखाने के बाद उसमें बतायी गयी कुछ खास बातों पर चर्चा कीजिए। सभी को बढ़ावा दीजिए कि उन लोगों से दोबारा मिलें जिन्होंने यह परचा लिया, क्या दुख-तकलीफें कभी खत्म होंगी?
जीएँ मसीहियों की तरह
गीत 21
मंडली की ज़रूरतें: (5 मि.) आप चाहें तो इयरबुक में दिए अनुभवों पर चर्चा कर सकते हैं कि हम उनसे क्या सीख सकते हैं। (इयरबुक16 पेज 22)
“प्यार से उनका स्वागत कीजिए”: (10 मि.) पहले तीन मिनट का भाषण दीजिए। आखिर में यह वीडियो दिखाइए: स्टीव गरडस: वह मुलाकात हम कभी नहीं भूलेंगे।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) यहोवा के करीब अध्या 17 पै 9-16
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 1 और प्रार्थना