यहोवा को आपकी सोच और आपका चालचलन ढालने दीजिए
यहोवा के हाथों ढलने के लिए तैयार रहिए
-
यहोवा हमें सलाह और शिक्षा देकर हमारे अच्छे गुणों को बढ़ाता है
-
हमें नरम मिट्टी की तरह होना चाहिए और परमेश्वर की आज्ञा माननी चाहिए
-
यहोवा हमसे कभी-भी ज़बरदस्ती कोई काम नहीं करवाता
एक कुम्हार अपना इरादा बदलकर मिट्टी से कुछ और बनाने का फैसला कर सकता है
-
यहोवा ने हमें अपना फैसला खुद करने की आज़ादी दी है, इसलिए हम या तो उसके हाथों ढलने या न ढलने का फैसला कर सकते हैं
-
लोग यहोवा की हिदायतें मानते हैं या नहीं, यह देखकर वह तय करता है कि वह उनके साथ कैसे पेश आएगा