जीएँ मसीहियों की तरह
प्रकाशनों के पिटारे का कुशलता से इस्तेमाल कीजिए
चेला बनाने का काम घर बनाने जैसा है। जैसे घर बनाने के लिए औज़ारों का सही उपयोग करना ज़रूरी है, वैसे ही चेला बनाने के लिए हमें प्रकाशनों के पिटारे का इस्तेमाल करने में कुशल होना चाहिए, खासकर आयतें दिखाने में क्योंकि बाइबल सबसे मुख्य प्रकाशन है। (2ती 2:15) हमें पता होना चाहिए कि हम फलाँ प्रकाशन कैसे देंगे और कौन-सा वीडियो किसे दिखाएँगे। हमारा लक्ष्य है कि हम लोगों को यीशु के चेले बनना सिखाएँ। *
आप प्रकाशनों के पिटारे का ठीक से इस्तेमाल करना कैसे सीख सकते हैं? (1) अपने प्रचार समूह के निगरान से मदद माँगिए, (2) किसी अनुभवी प्रचारक या पायनियर के साथ प्रचार कीजिए और (3) बार-बार प्रैक्टिस कीजिए। जब आप इन प्रकाशनों और वीडियो का इस्तेमाल करने में कुशल हो जाएँगे, तो आपको चेला बनाने के काम में बहुत खुशी मिलेगी।
पत्रिकाएँ
ब्रोशर
किताबें
परचे
वीडियो
निमंत्रण-पत्र
संपर्क कार्ड
^ पैरा. 3 प्रकाशनों के पिटारे में वे प्रकाशन नहीं हैं, जो परिवारों, बच्चों, जवानों और दूसरों के लिए तैयार किए गए हैं। लेकिन जहाँ ज़रूरत हो, वहाँ हम इन प्रकाशनों का इस्तेमाल कर सकते हैं।