इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पाएँ बाइबल का खज़ाना | 1 कुरिंथियों 14-16

परमेश्‍वर “सबके लिए सबकुछ” होगा

परमेश्‍वर “सबके लिए सबकुछ” होगा

15:24-28

अगर हम यहोवा के वफादार रहें, तो हमें भविष्य में बहुत-सी आशीषें मिलेंगी। हमें इन आशीषों के बारे में पूरे जोश के साथ दूसरों से बात करनी चाहिए। तब हमारी आशा और पक्की हो जाएगी। प्रेषित पौलुस ने मसीहियों को सलाह दी थी कि वे उस वक्‍त की कल्पना करें जब मसीह का हज़ार साल का राज खत्म हो जाएगा और यहोवा “सबके लिए सबकुछ” हो जाएगा।

नयी दुनिया की किन आशीषों के लिए आपको खास तौर से इंतज़ार है?

आपको क्यों यकीन है कि परमेश्‍वर अपने वादे पूरे करेगा?