29 अप्रैल–5 मई
2 कुरिंथियों 1-3
गीत 44 और प्रार्थना
सभा की एक झलक (3 मि. या कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“यहोवा—‘हर तरह का दिलासा देनेवाला परमेश्वर’”: (10 मि.)
[2 कुरिंथियों की किताब पर एक नज़र नाम का वीडियो दिखाइए।]
2कुर 1:3—यहोवा “कोमल दया का पिता” है (प्र17.07 पेज 13 पै 4)
2कुर 1:4—हम लोगों को वही दिलासा देते हैं जो हमें यहोवा से मिलता है (प्र17.07 पेज 15 पै 14)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)
2कुर 1:22—हर अभिषिक्त जन को क्या “बयाना” मिलता है और उस पर कौन-सी “मुहर” लगायी जाती है? (प्र16.04 पेज 32)
2कुर 2:14-16—पौलुस ने शायद किस बात को ध्यान में रखकर “जीत के जुलूस” का ज़िक्र किया? (प्र11 4/15 पेज 28)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा के बारे में क्या सीखा?
इन अध्यायों में आपको और क्या-क्या रत्न मिले?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या कम) 2कुर 3:1-18 (जी-जान गुण 10)
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
तीसरी मुलाकात का वीडियो: (5 मि.) वीडियो दिखाइए और चर्चा कीजिए।
तीसरी मुलाकात: (3 मि. या कम) “गवाही कैसे दें” में दिया सुझाव आज़माइए। (जी-जान गुण 6)
बाइबल अध्ययन: (5 मि. या कम) सिखाती है पेज 52-53 पै 3-4 (जी-जान गुण 8)
जीएँ मसीहियों की तरह
“यहोवा से शिक्षा पाइए”: (15 मि.) चर्चा। ऐसी शिक्षा जो देती बेशुमार खुशियाँ वीडियो दिखाइए।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) राज किताब अध्या 6 पै 8-15 और बक्स “शुरू के अधिवेशनों से प्रचार काम में तेज़ी आ गयी”
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 37 और प्रार्थना