इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

जीएँ मसीहियों की तरह

आप स्मारक के लिए कैसी तैयारी करेंगे?

आप स्मारक के लिए कैसी तैयारी करेंगे?

इस साल से हमें स्मारक की तैयारी करने के लिए और भी समय मिलेगा। अगर स्मारक सोमवार से शुक्रवार के बीच किसी दिन हो, तो उस हफ्ते ‘मसीही ज़िंदगी और सेवा सभा’ नहीं होगी। अगर यह शनिवार या रविवार को हो, तो जन भाषण और प्रहरीदुर्ग  अध्ययन नहीं होगा। अब से आपको जो ज़्यादा समय मिलेगा, क्या आप उसका अच्छा इस्तेमाल करेंगे? पहली सदी की तरह आज हमें भी इस खास अवसर के लिए पहले से तैयारी करनी चाहिए। (लूक 22:7-13; राज-सेवा 3/15 पेज 1) हमें अपने दिलों को भी तैयार करना चाहिए। यह हम कैसे कर सकते हैं?

  • मनन कीजिए कि स्मारक में हाज़िर होना कितना ज़रूरी है।​—1कुर 11:23-26

  • यहोवा के साथ आपका रिश्‍ता कैसा है, इस बारे में सोचिए और प्रार्थना कीजिए।​—1कुर 11:27-29; 2कुर 13:5

  • जिन आयतों और लेखों में स्मारक के मायने समझाए गए हैं, उन्हें पढ़िए और उन पर मनन कीजिए।​—यूह 3:16; 15:13

कुछ भाई-बहन रोज़ाना बाइबल वचनों पर ध्यान दीजिए  में दी स्मारक से जुड़ी आयतें पढ़ते हैं और मनन करते हैं। इस लेख के साथ दिए चार्ट में भी स्मारक से जुड़ी आयतें दी गयी हैं। कुछ भाई-बहन इन आयतों को पढ़ते हैं। कुछ लोग प्रहरीदुर्ग  के वे लेख पढ़ते हैं जिनमें स्मारक के बारे में और यहोवा और यीशु के प्यार के बारे में समझाया गया है। आप खुद तय कर सकते हैं कि स्मारक की तैयारी के लिए आप क्या पढ़ना चाहेंगे। ऐसा करने से आप यहोवा और यीशु के और भी करीब आएँगे।