इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

बढ़ाएँ प्रचार में हुनर

गवाही कैसे दें

गवाही कैसे दें

पहली मुलाकात

सवाल: क्या ईश्‍वर हमारी प्रार्थनाएँ सुनता है?

आयत: भज 65:2

अगली बार: हम किन बातों के लिए प्रार्थना कर सकते हैं?

यह आयत प्रकाशनों के पिटारे में देखिए:

वापसी भेंट

सवाल: हम किन बातों के लिए प्रार्थना कर सकते हैं?

आयत: 1यूह 5:14

अगली बार: ईश्‍वर हमारी प्रार्थनाओं का जवाब कैसे देता है?

यह आयत प्रकाशनों के पिटारे में देखिए:

स्मारक निमंत्रण अभियान (27 फरवरी–27 मार्च)

“हम आपको एक खास सभा में बुलाना चाहते हैं (इसीलिए हम आपको कॉल कर रहे हैं या मैसेज या खत लिख रहे हैं)। इस मौके पर हम यीशु की कुरबानी याद करेंगे। यह सभा पूरी दुनिया में होगी और इसमें लाखों लोग आएँगे। आप भी आएँगे तो हमें खुशी होगी।” फिर व्यक्‍ति को निमंत्रण पत्र दीजिए (या डाक से भेजिए या मैसेज कीजिए)। “इस परचे में लिखा है कि हमारे इलाके में यह सभा कब और कहाँ होगी (या आप यह सभा ऑनलाइन कैसे देख सकते हैं)। इसके एक हफ्ते पहले एक खास भाषण दिया जाएगा। हम आपको उसके लिए भी बुलाना चाहते हैं।”

अगली बार (दिलचस्पी रखनेवालों के लिए): यीशु ने अपनी जान क्यों दी?