जीएँ मसीहियों की तरह
यहोवा की सेवा करने का फैसला कीजिए
क्या आप एक नौजवान हैं और बपतिस्मा-रहित प्रचारक हैं? या क्या आप बाइबल अध्ययन कर रहे हैं? क्या आपने बपतिस्मा लेने के बारे में सोचा है? अपना जीवन यहोवा को समर्पित करने और बपतिस्मा लेने से यहोवा के साथ आपका एक खास रिश्ता बन जाएगा। (भज 91:1) उद्धार पाने के लिए भी समर्पण और बपतिस्मा ज़रूरी है। (1पत 3:21) आप ये दोनों कदम उठाने के योग्य कैसे बन सकते हैं?
खुद परखकर जानिए कि यही सच्चाई है। अगर आपके मन में कोई सवाल उठे, तो खोजबीन कीजिए। (रोम 12:2) देखिए कि क्या आपको अपने अंदर कुछ बदलाव करने हैं। अगर ऐसा है, तो बदलाव कीजिए ताकि यहोवा आपसे खुश हो। (नीत 27:11; इफ 4:23, 24) यहोवा से प्रार्थना कीजिए कि बदलाव करने में वह आपकी मदद करे। वह अपनी पवित्र शक्ति देकर ज़रूर आपकी मदद करेगा और आपको मज़बूत करेगा। (1पत 5:10, 11) यहोवा की मरज़ी के मुताबिक जीने के लिए आप जो भी मेहनत करते हैं उससे आपका ही भला होगा। यहोवा की सेवा से जो खुशी मिलती है, वह किसी और चीज़ से नहीं मिल सकती।—भज 16:11.
बपतिस्मे की तरफ ले जानेवाला रास्ता वीडियो देखिए। फिर सवालों के जवाब दीजिए।
-
बपतिस्मा लेने के लिए कुछ लोगों ने किन मुश्किलों को पार किया?
-
आप यहोवा को अपना जीवन समर्पित करने के लिए विश्वास कैसे बढ़ा सकते हैं?
-
कुछ लोगों ने बपतिस्मे के योग्य बनने के लिए क्यों कदम उठाया?
-
जो लोग यहोवा की सेवा करने का फैसला करते हैं, उन्हें क्या आशीषें मिलती हैं?
-
समर्पण और बपतिस्मे का क्या मतलब है?