पाएँ बाइबल का खज़ाना
इसराएल में छुटकारे का साल और भविष्य में छुटकारा
छुटकारे के साल के इंतज़ाम की वजह से इसराएल में कोई भी हमेशा के लिए कर्ज़ में डूबा नहीं रहता था या गरीब नहीं रहता था (लैव 25:10; प्र19.12 पेज 8 पै 3; बाहर दी तसवीर देखें)
इसराएल में ज़मीन बेचने का मतलब था पट्टे पर देना। एक इसराएली की ज़मीन में छुटकारे के साल तक जो पैदावार होती, उस पैदावार की बराबर कीमत पर ही वह किसी को अपनी ज़मीन पट्टे पर दे सकता था (लैव 25:15; इंसाइट-1 पेज 1200 पै 2)
जब यहोवा के लोगों ने छुटकारे के साल के बारे में उसका नियम माना, तो यहोवा ने उन्हें आशीषें दीं (लैव 25:18-22; इंसाइट-2 पेज 122-123)
बहुत जल्द यहोवा के वफादार लोग एक और तरह की आज़ादी पाएँगे। उन्हें पाप और मौत से हमेशा के लिए छुटकारा मिलेगा।—रोम 8:21.
पाप और मौत से छुटकारा पाने के लिए हममें से हरेक जन को क्या करना होगा?