इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पाएँ बाइबल का खज़ाना

शाऊल पहले नम्र था

शाऊल पहले नम्र था

शाऊल नम्र था, इसलिए वह राजा बनने से झिझक रहा था (1शम 9:21; 10:20-22; प्र20.08 पेज 10 पै 11)

जब कुछ लोग उसे बुरा-भला कह रहे थे, तो वह गुस्सा नहीं हुआ (1शम 10:27; 11:12, 13; प्र14 3/15 पेज 9 पै 8)

जब शाऊल को पवित्र शक्‍ति से मार्गदर्शन मिला, तो उसने उसके मुताबिक काम किया (1शम 11:5-7; प्र95 12/15 पेज 10 पै 1)

अगर हम नम्र होंगे, तो हम अपनी ज़िम्मेदारियों और काबिलीयतों को यहोवा से मिले तोहफे समझेंगे। (रोम 12:3, 16; 1कुर 4:7) और यहोवा के पवित्र शक्‍ति के मार्गदर्शन पर चलेंगे।