7-13 फरवरी
1 शमूएल 1-2
गीत 44 और प्रार्थना
सभा की एक झलक (1 मि.)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“दिल खोलकर यहोवा से प्रार्थना कीजिए”: (10 मि.)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (10 मि.)
1शम 2:10—हन्ना ने अपनी प्रार्थना में ऐसा क्यों कहा कि यहोवा ‘अपने राजा को ताकत दे,’ जबकि उस वक्त तक इसराएल में कोई इंसानी राजा नहीं था? (प्र05 3/15 पेज 21 पै 5)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा, प्रचार सेवा और दूसरे मामलों के बारे में क्या सीखा?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि.) 1शम 1:1-18 (जी-जान गुण 12)
बढ़ाएँ प्रचार करने का हुनर
पहली मुलाकात: (3 मि.) “गवाही कैसे दें” में दिया सुझाव अपनाइए। बातचीत में आनेवाली एक आम रुकावट पार कीजिए। (जी-जान गुण 3)
वापसी भेंट: (4 मि.) “गवाही कैसे दें” में दिया सुझाव अपनाकर बात शुरू कीजिए। फिर खुशी से जीएँ ब्रोशर दीजिए और “इस ब्रोशर से पूरा फायदा पाइए” पर चर्चा कीजिए। (जी-जान गुण 20)
बाइबल अध्ययन: (5 मि.) खुशी ब्रोशर पाठ 03 मुद्दा 5 (जी-जान गुण 13)
जीएँ मसीहियों की तरह
“नौजवानो—मम्मी-पापा को अपने दिल की बात बताइए”: (15 मि.) भाषण और थोड़े सवाल-जवाब। नौजवान—उलझनें और उनके जवाब—मम्मी-पापा से कैसे बात करूँ?
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) बहाल अध्या 20 पै 1-8, एक झलक वीडियो
समाप्ति के चंद शब्द (3 मि.)
गीत 113 और प्रार्थना