इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

दाविद सुलैमान को बता रहा है कि उसने मंदिर बनाने के लिए कारीगरों और उसमें लगनेवाले सामान का इंतज़ाम किया है

पाएँ बाइबल का खज़ाना

अच्छी तरह सेवा करने में नौजवानों की मदद कीजिए

अच्छी तरह सेवा करने में नौजवानों की मदद कीजिए

दाविद जानता था कि यहोवा की मदद से सुलैमान मंदिर के निर्माण की देखरेख अच्छी तरह कर पाएगा (1इत 22:5; प्र17.01 पेज 29 पै 8)

दाविद ने सुलैमान को बढ़ावा दिया कि वह जो भी काम करे, यहोवा पर भरोसा रखकर करे (1इत 22:11-13)

दाविद ने सुलैमान का पूरा-पूरा साथ दिया (1इत 22:14-16; w17.01 पेज 29 पै 7; बाहर दी तसवीर देखें)

खुद से पूछिए: ‘मैं अपनी मंडली के नौजवानों की मदद कैसे कर सकता हूँ ताकि वे अच्छी तरह यहोवा की सेवा करें और इससे खुशी पाएँ?’—प्र18.03 पेज 11-12 पै 14-15.