जीएँ मसीहियों की तरह
बाइबल के सिद्धांत ध्यान में रखकर अपने बच्चों को सिखाइए
मसीही माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे यहोवा की सेवा करते रहें, जिससे उन्हें खुशियाँ और आशीषें मिलें। इसलिए वे अपने बच्चों को अच्छी तरह सिखाने के लिए बाइबल के सिद्धांत ध्यान में रख सकते हैं।—नीत 22:6.
-
बच्चों को खुलकर बोलने का मौका दीजिए।—याकू 1:19
-
बच्चों के सामने अच्छी मिसाल रखिए।—व्य 6:6
-
उपासना से जुड़े कामों में लगातार हिस्सा लीजिए।—इफ 6:4
ऐसा घर बनाइए जो टिका रहे—बच्चों को उस राह पर चलना सिखाइए ‘जिस पर उन्हें चलना चाहिए’ वीडियो देखिए। फिर आगे दिए सवालों के जवाब दीजिए:
-
माता-पिता कैसे सूझ-बूझ से काम ले सकते हैं?
-
माता-पिता याकूब 1:19 में दिया सिद्धांत कैसे मान सकते हैं?
-
जब समस्याएँ खड़ी हों, तो माता-पिता क्या कर सकते हैं?