इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पाएँ बाइबल का खज़ाना

हमेशा याद रखिए कि वक्‍त बहुत कम रह गया है

हमेशा याद रखिए कि वक्‍त बहुत कम रह गया है

कई सालों तक यहोवा यहूदा के लोगों को चेतावनी देता रहा कि अगर वे बुरे काम करना नहीं छोड़ेंगे, तो वह उन्हें ठुकरा देगा (2रा 24:2, 3; प्र01 2/15 पेज 12 पै 2)

यहोवा ने ईसा पूर्व 607 में बैबिलोन के लोगों के ज़रिए यरूशलेम का नाश कर दिया (2रा 25:8-10; w07 4/1 पेज 11 पै 10)

यहोवा ने उन लोगों की जान बचायी जिन्होंने उसकी चेतावनी पर ध्यान दिया (2रा 25:11)

हमारे ज़माने में भी यहोवा सालों से दुनिया के लोगों को चेतावनी देता आ रहा है कि वह “भक्‍तिहीन लोगों” को सज़ा देगा।—2पत 3:7.

खुद से पूछिए: ‘क्या मैं हर मौके का फायदा उठाकर परमेश्‍वर की चेतावनी पर ध्यान देने में लोगों की मदद करता हूँ?’​—2ती 4:2.