12-18 फरवरी
भजन 5-7
गीत 118 और प्रार्थना | सभा की एक झलक (1 मि.)
1. चाहे दूसरे कुछ भी करें, आप यहोवा के वफादार रहिए
(10 मि.)
कई बार दूसरों ने कुछ ऐसा किया जिसकी वजह से दाविद बहुत दुखी हो गया (भज 6:6, 7)
उसने मदद के लिए यहोवा को पुकारा (भज 6:2, 9; प्र21.03 पेज 15 पै 7-8)
दाविद को यहोवा पर पूरा भरोसा था, इसलिए वह उसका वफादार रह पाया (भज 6:10)
खुद से पूछिए: ‘क्या मेरा विश्वास इतना मज़बूत है कि दूसरे चाहे कुछ भी करें, फिर भी मैं यहोवा का वफादार रहूँगा? क्या मैं अपना विश्वास मज़बूत रखने के लिए मेहनत कर रहा हूँ?’—प्र20.07 पेज 8-9 पै 3-4.
2. ढूँढ़ें अनमोल रत्न
(10 मि.)
भज 5:9—इसका क्या मतलब है कि दुष्ट लोगों का “गला एक खुली कब्र है”? (इंसाइट-1 पेज 995)
इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय हैं, उनमें आपको क्या-क्या रत्न मिले?
3. पढ़ने के लिए आयतें
(4 मि.) भज 7:1-11 (जी-जान गुण 10)
4. बातचीत शुरू करना
(3 मि.) घर-घर का प्रचार। (प्यार पाठ 1 मुद्दा 3)
5. बातचीत शुरू करना
(2 मि.) मौका ढूँढ़कर गवाही देना। बाइबल का ज़िक्र किए बिना, बातों-बातों में एक व्यक्ति को बताइए कि आप यहोवा के साक्षी हैं। (प्यार पाठ 2 मुद्दा 4)
6. वापसी भेंट करना
(2 मि.) घर-घर का प्रचार। घर-मालिक आपसे बहस करना चाहता है। (प्यार पाठ 4 मुद्दा 5)
7. समझाना कि आप क्या मानते हैं
(4 मि.) प्रदर्शन। अकसर पूछे जानेवाले सवाल 64—विषय: यहोवा के साक्षी देश-भक्ति से जुड़े समारोहों में हिस्सा क्यों नहीं लेते? (प्यार पाठ 3 मुद्दा 4)
गीत 99
8. सालाना सेवा रिपोर्ट
(15 मि.) चर्चा। इस रिपोर्ट के बारे में शाखा दफ्तर की घोषणा पढ़िए। फिर हाज़िर लोगों से 2023 दुनिया-भर में यहोवा के साक्षियों की सेवा साल रिपोर्ट की कुछ खास बातें बताने के लिए कहिए। इसके बाद पहले से चुने हुए कुछ प्रचारकों का इंटरव्यू लीजिए, जिन्हें पिछले साल प्रचार में कुछ अच्छे अनुभव हुए।
9. मंडली का बाइबल अध्ययन
(30 मि.) गवाही दो अध्या. 5 पै 16-22, पेज 42 पर बक्स