इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

15-21 जनवरी

अय्यूब 36-37

15-21 जनवरी

गीत 147 और प्रार्थना | सभा की एक झलक (1 मि.)

पाएँ बाइबल का खज़ाना

1. हमेशा की ज़िंदगी देने के परमेश्‍वर के वादे पर हम क्यों भरोसा रख सकते हैं?

(10 मि.)

यहोवा हमेशा से रहा है और हमेशा रहेगा (अय 36:26; जन16 अंक1 पेज 13 पै 1-2)

यहोवा के पास जीवन कायम रखने की ताकत और बुद्धि है (अय 36:27, 28; प्र20.05 पेज 22 पै 6)

यहोवा हमें सिखाता है कि हम हमेशा की ज़िंदगी कैसे पा सकते हैं (अय 36:4, 22; यूह 17:3)


परमेश्‍वर ने हमें हमेशा की ज़िंदगी देने का जो वादा किया है, उस पर हमें पूरा भरोसा रखना चाहिए। तभी हम ज़िंदगी में आनेवाली हर मुश्‍किल का सामना कर पाएँगे।—इब्र 6:19; प्र22.10 पेज 28 पै 16.

2. ढूँढ़ें अनमोल रत्न

(10 मि.)

  • अय 37:20—पुराने ज़माने में एक जगह से दूसरी जगह खबरें या जानकारी कैसे पहुँचायी जाती थी? (इंसाइट-1 पेज 492)

  • इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय हैं, उनमें आपको क्या-क्या रत्न मिले?

3. पढ़ने के लिए आयतें

बढ़ाएँ प्रचार करने का हुनर

4. बातचीत शुरू करना

(3 मि.) सरेआम गवाही देना। (प्यार  पाठ 3 मुद्दा 3)

5. वापसी भेंट करना

(4 मि.) घर-घर का प्रचार। (प्यार  पाठ 2 मुद्दा 5)

6. समझाना कि आप क्या मानते हैं

(5 मि.) भाषण। अकसर पूछे जानेवाले सवाल  50 पै 1-6—विषय: यहोवा के साक्षी अंत्येष्टि के बारे में क्या मानते हैं? (जी-जान  गुण 18)

जीएँ मसीहियों की तरह

गीत 49

7. अभी से तैयारी कीजिए ताकि किसी इलाज या सर्जरी के बारे में आप सही फैसले ले पाएँ

(15 मि.) चर्चा। यह भाग एक प्राचीन पेश करेगा।

यहोवा के संगठन ने कई इंतज़ाम किए हैं, जिनकी मदद से हम खून के मामले में परमेश्‍वर का नियम मान सकते हैं। (प्रेष 15:28, 29) क्या आप इन इंतज़ामों का फायदा उठा रहे हैं?

एडवान्स हेल्थ केयर डाइरेक्टिव  (dpa) और आइडैंटिटी कार्ड  (ic): इन कार्ड में बताया गया है कि इलाज में खून के इस्तेमाल के बारे में एक मरीज़ की क्या इच्छाएँ हैं। बपतिस्मा पाए हुए प्रचारक, साहित्य सेवक से डी.पी.ए. यानी ‘नो ब्लड’ कार्ड ले सकते हैं। अगर उनके छोटे बच्चे हैं तो वे उनके लिए आइडैंटिटी कार्ड  ले सकते हैं। हमें यह कार्ड हमेशा अपने साथ रखना चाहिए। अगर आपने यह कार्ड नहीं भरा है या आपको उसमें कुछ फेरबदल करना है, तो जल्द-से-जल्द ऐसा कीजिए।

S-401 फॉर्म और S-407 फॉर्म: जो बहनें गर्भवती हैं, वे प्राचीनों से S-401 फॉर्म ले सकती हैं। और जिन भाई-बहनों की कोई सर्जरी होनेवाली है या उन्हें कैंसर से जुड़ा कोई इलाज करवाना है, तो वे प्राचीनों से S-407 फॉर्म ले सकते हैं। इन फॉर्म में ऐसी जानकारी दी गयी है जिनकी मदद से वे इलाज के मामले में सही फैसला ले पाएँगे, तब भी जब खून से जुड़ा कोई मसला खड़ा हो।

अस्पताल संपर्क समिति (HLC): एच.एल.सी. के सदस्य ऐसे काबिल प्राचीन होते हैं, जिन्हें डॉक्टरों और भाई-बहनों को खून के मामले में जानकारी देने की ट्रेनिंग दी जाती है। वे आपके डॉक्टर को बता सकते हैं कि बगैर खून इलाज करने के कौन-से तरीके उपलब्ध हैं। वे ऐसा डॉक्टर ढूँढ़ने में भी आपकी मदद कर सकते हैं, जो बिना खून के इलाज करने के लिए तैयार हो। एच.एल.सी. के भाई हमारी मदद करने के लिए हर पल तैयार रहते हैं, फिर चाहे दिन हो या रात। जब भी आपको अस्पताल में भर्ती होना पड़े या कोई सर्जरी या थेरेपी करवानी पड़े, जैसे कैंसर से जुड़ी थेरेपी, तो जल्द-से-जल्द  एच.एल.सी. के भाइयों से संपर्क कीजिए। ऐसा तब भी कीजिए जब आपको लगे कि खून से जुड़ा कोई मसला नहीं उठेगा। गर्भवती बहनों को भी ऐसा ही करना चाहिए। एच.एल.सी. के भाइयों से संपर्क करने के लिए किसी प्राचीन से बात कीजिए।

अस्पताल संपर्क समिति कैसे हमारी मदद करती है?  वीडियो दिखाइए फिर हाज़िर लोगों से पूछिए:

किसी इलाज या सर्जरी की ज़रूरत पड़ने पर एच.एल.सी. के भाई कैसे हमारी मदद कर सकते हैं?

8. मंडली का बाइबल अध्ययन

समाप्ति के चंद शब्द (3 मि.) | गीत 67 और प्रार्थना