इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

10-16 फरवरी

भजन 147-150

10-16 फरवरी

गीत 12 और प्रार्थना | सभा की एक झलक (1 मि.)

पाएँ बाइबल का खज़ाना

1. याह की तारीफ करने की कई वजहें

(10 मि.)

यहोवा हममें से हरेक की परवाह करता है (भज 147:3, 4; प्र17.07 पेज 18 पै 5-6)

वह हमारी भावनाएँ समझता है और अपनी ताकत का इस्तेमाल करके हमारी मदद करता है (भज 147:5; प्र17.07 पेज 18 पै 7)

उसने हमें अपने लोगों में शामिल किया है, जो बड़े सम्मान की बात है (भज 147:19, 20; प्र17.07 पेज 21 पै 18)


खुद से पूछिए, ‘और किन वजहों से मैं यहोवा की तारीफ करना चाहता हूँ?’

2. ढूँढ़ें अनमोल रत्न

(10 मि.)

  • भज 148:1, 10—‘पंछी’ किस तरह यहोवा की तारीफ करते हैं? (इंसाइट-1 पेज 316)

  • इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय हैं, उनमें आपको क्या-क्या रत्न मिले?

3. पढ़ने के लिए आयतें

बढ़ाएँ प्रचार करने का हुनर

4. बातचीत शुरू करना

(3 मि.) घर-घर का प्रचार। घर-मालिक बताता है कि उसे एक बड़ी बीमारी है। (प्यार पाठ 2 मुद्दा 5)

5. बातचीत शुरू करना

(4 मि.) मौका ढूँढ़कर गवाही देना। सही मौका देखकर सामनेवाले को बताइए कि आपने हाल की एक सभा में क्या सीखा। (प्यार पाठ 4 मुद्दा 3)

6. भाषण

(5 मि.) प्र19.03 पेज 10-11 पै 7-11—विषय: यीशु की सुनो —खुशखबरी सुनाओ। तसवीर भी दिखाइए। (जी-जान गुण 14)

जीएँ मसीहियों की तरह

गीत 159

7. सलाना सेवा रिपोर्ट

(15 मि.) चर्चा

इस रिपोर्ट के बारे में शाखा दफ्तर की घोषणा पढ़िए। फिर हाज़िर लोगों से 2024 दुनिया-भर में यहोवा के साक्षियों की सेवा साल रिपोर्ट की कुछ खास बातें बताने के लिए कहिए। इसके बाद पहले से चुने हुए कुछ प्रचारकों का इंटरव्यू लीजिए, जिन्हें पिछले साल प्रचार में कुछ अच्छे अनुभव हुए।

8. मंडली का बाइबल अध्ययन

समाप्ति के चंद शब्द (3 मि.) | गीत 37 और प्रार्थना