इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

27 जनवरी–2 फरवरी

भजन 140-143

27 जनवरी–2 फरवरी

गीत 44 और प्रार्थना | सभा की एक झलक (1 मि.)

पाएँ बाइबल का खज़ाना

1. प्रार्थना के मुताबिक कदम उठाइए

(10 मि.)

सलाह मिलने पर उसे कबूल कीजिए (भज 141:5; प्र22.02 पेज 12-13 पै 13-14)

सोचिए कि बीते कल में यहोवा ने कैसे अपने लोगों की और आपकी मदद की थी (भज 143:5; प्र10 3/15 पेज 32 पै 4)

हालात को यहोवा के नज़रिए से देखने की कोशिश कीजिए (भज 143:10; प्र15 3/15 पेज 32 पै 2)

भजन 140-143 में ना सिर्फ यह बताया है कि दाविद ने मदद के लिए यहोवा को पुकारा बल्कि यह भी बताया है कि उसने प्रार्थना के मुताबिक कुछ कदम भी उठाए।

2. ढूँढ़ें अनमोल रत्न

(10 मि.)

  • भज 140:3—दाविद ने ऐसा क्यों कहा कि बुरे लोगों की ज़बान, साँप की जीभ जैसी है? (इंसाइट-2 पेज 1151)

  • इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय हैं, उनमें आपको क्या-क्या रत्न मिले?

3. पढ़ने के लिए आयतें

बढ़ाएँ प्रचार करने का हुनर

4. बातचीत शुरू करना

(4 मि.) मौका ढूँढ़कर गवाही देना। सामनेवाले की मदद करने के बाद बाइबल के किसी विषय पर बात कीजिए। (प्यार पाठ 3 मुद्दा 5)

5. वापसी भेंट करना

(3 मि.) सरेआम गवाही देना। सामनेवाला बताता है कि उसके पास वक्‍त नहीं है। (प्यार पाठ 7 मुद्दा 3)

6. समझाना कि आप क्या मानते हैं

(5 मि.) प्रदर्शन। अकसर पूछे जानेवाले सवाल 21—विषय: यहोवा के साक्षी खून क्यों नहीं चढ़वाते? (जी-जान गुण 7)

जीएँ मसीहियों की तरह

गीत 141

7. अभी से तैयारी कीजिए ताकि किसी इलाज या सर्जरी के बारे में आप सही फैसले ले पाएँ

(15 मि.) चर्चा

यहोवा वादा करता है कि वह “बुरे वक्‍त में आसानी से मिलनेवाली मदद” साबित होगा। (भज 46:1) जब हमें किसी इलाज या सर्जरी की ज़रूरत पड़ती है, तो हम चिंता में पड़ सकते हैं। लेकिन ऐसे हालात उठने से पहले ही यहोवा हमें तैयार करता है। जैसे, उसने अपने संगठन के ज़रिए एडवान्स हेल्थ केयर डाइरेक्टिव (डी.पी.ए. कार्ड), आइडैंटिटी कार्ड a और चिकित्सा से जुड़ी दूसरी जानकारियाँ b तैयार करवायी हैं। उसके संगठन ने अस्पताल संपर्क समिति (एच.एल.सी.) का भी इंतज़ाम किया है। इन सबकी मदद से हम खून के मामले में परमेश्‍वर का नियम मान पाते हैं।—प्रेष 15:28, 29.

क्या आप इलाज से जुड़ी समस्याओं का सामना करने के लिए तैयार हैं? वीडियो दिखाइए फिर हाज़िर लोगों से पूछिए:

  • डी.पी.ए. कार्ड भरकर रखने की वजह से कुछ भाई-बहनों को क्या फायदा हुआ है?

  • जो माँएँ बच्चे को जन्म देनेवाली हैं, उनके लिए जानकारी (S-401) से कुछ भाई-बहनों को कैसे फायदा हुआ?

  • जब भी हमें अस्पताल में भर्ती होना पड़े या कोई सर्जरी या थेरेपी करवानी पड़े, जैसे कैंसर से जुड़ी थेरेपी, तो हमें जल्द-से-जल्द एच.एल.सी. के भाइयों से संपर्क करना चाहिए। हमें ऐसा तब भी करना चाहिए जब हमें लगे कि खून से जुड़ा कोई मसला नहीं उठेगा। यह सलाह मानना क्यों अच्छा है?

8. मंडली का बाइबल अध्ययन

समाप्ति के चंद शब्द (3 मि.) | गीत 103 और प्रार्थना

a बपतिस्मा पाए हुए प्रचारक, साहित्य सेवक से डी.पी.ए. कार्ड और अगर उनके छोटे बच्चे हैं, तो उनके लिए आइडैंटिटी कार्ड ले सकते हैं।

b ज़रूरत पड़ने पर आप प्राचीनों से इनमें से कोई भी फॉर्म ले सकते हैं: जो माँएँ बच्चे को जन्म देनेवाली हैं, उनके लिए जानकारी (S-401), उन मरीज़ों के लिए जानकारी जिनको ऑपरेशन या कीमोथेरेपी करवाने की ज़रूरत है (S-407) और उन माता-पिताओं के लिए जानकारी जिनके बच्चे को चिकित्सा उपचार की ज़रूरत है (S-55)।