इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

3-9 फरवरी

भजन 144-146

3-9 फरवरी

गीत 145 और प्रार्थना | सभा की एक झलक (1 मि.)

पाएँ बाइबल का खज़ाना

1. “सुखी हैं वे लोग जिनका परमेश्‍वर यहोवा है!”

(10 मि.)

यहोवा प्यार से उन लोगों की देखभाल करता है जो उस पर भरोसा करते हैं (भज 144:11-15; प्र18.04 पेज 32 पै 2-3)

हम अपनी आशा की वजह से बहुत खुश हैं (भज 146:5; प्र22.10 पेज 28 पै 16-17)

जिन लोगों का परमेश्‍वर यहोवा है वे हमेशा तक खुश रहेंगे (भज 146:10; प्र18.01 पेज 26 पै 19-20)

जब हम वफादारी से यहोवा की सेवा करते हैं, तो मुश्‍किलें आने पर भी हम खुश रह सकते हैं

2. ढूँढ़ें अनमोल रत्न

(10 मि.)

  • भज 145:15, 16—इन आयतों के मुताबिक हमें जानवरों के साथ कैसा सलूक करना चाहिए? (इंसाइट-1 पेज 111 पै 9)

  • इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय हैं, उनमें आपको क्या-क्या रत्न मिले?

3. पढ़ने के लिए आयतें

बढ़ाएँ प्रचार करने का हुनर

4. बातचीत शुरू करना

(4 मि.) घर-घर का प्रचार। सामनेवाला बताता है कि वह एक यूनिवर्सिटी में पढ़ता है। (प्यार पाठ 1 मुद्दा 5)

5. वापसी भेंट करना

(4 मि.) मौका ढूँढ़कर गवाही देना। प्रकाशनों के पिटारे से एक वीडियो दिखाइए। (प्यार पाठ 7 मुद्दा 4)

6. भाषण

(4 मि.) प्यार कुछ और सुझाव—क मुद्दा 7—एक पत्नी को अपने पति का गहरा आदर करना चाहिए। (जी-जान गुण 1)

जीएँ मसीहियों की तरह

गीत 59

7. यहोवा आपको खुश देखना चाहता है

(10 मि.) चर्चा।

यहोवा आनंदित परमेश्‍वर है। (1ती 1:11) वह हमसे बहुत प्यार करता है और चाहता है कि हम भी खुश रहें। इसलिए उसने हमें कई बढ़िया-बढ़िया तोहफे दिए हैं। (सभ 3:12, 13) उनमें से दो हैं, तरह-तरह के खाने का स्वाद लेने और अलग-अलग आवाज़ें सुनने की काबिलीयत।

सृष्टि से पता चलता है कि यहोवा हमें खुश देखना चाहता है—स्वादिष्ट खाना और मधुर आवाज़ें वीडियो दिखाइए फिर हाज़िर लोगों से पूछिए:

  • यहोवा ने हमें स्वादिष्ट खाने का मज़ा लेने और मधुर आवाज़ें सुनने के जो तोहफे दिए हैं, उनसे आपको कैसे यकीन होता है कि वह आपको खुश देखना चाहता है?

भजन 32:8 पढ़िए। फिर हाज़िर लोगों से पूछिए:

  • यहोवा चाहता है कि आप खुश रहें, यह जानकर कैसे आपको बढ़ावा मिलता है कि आप बाइबल और उसके संगठन से मिलनेवाली हिदायतें मानें?

8. मंडली की ज़रूरतें

(5 मि.)

9. मंडली का बाइबल अध्ययन

समाप्ति के चंद शब्द (3 मि.) | गीत 85 और प्रार्थना