मसीही बहनें मेडागास्कर में खुशखबरी ब्रोशर से गवाही दे रही हैं

मसीही ज़िंदगी और सेवा सभा पुस्तिका जनवरी 2016

प्रकाशन कैसे दें

T-35 ट्रैक्ट और परमेश्वर की तरफ से खुशखबरी! पेश करने के तरीके। इन तरीकों को ध्यान में रखकर सोचिए कि आप अपने तरीके से प्रकाशन कैसे देंगे।

पाएँ बाइबल का खज़ाना

यहोवा की उपासना में मेहनत लगती है

कल्पना कीजिए कि राजा हिजकियाह ने कैसे जोश से यहोवा की उपासना शुरू की। यह समझने के लिए नक्शे, चित्रों और 2 इतिहास 29, 30 में दी घटनाओं की सूची देखिए।

बढ़ाएँ प्रचार में हुनर

खुशखबरी ब्रोशर से बाइबल अध्ययन कैसे कराएँ

परमेश्वर की तरफ से खुशखबरी! ब्रोशर से असरदार बाइबल अध्ययन करवाने के लिए पाँच आसान तरीके अपनाइए।

जीएँ मसीहियों की तरह

उपासना की जगह बनाने और उनका रख-रखाव करने का सम्मान

हम उपासना की जगह में होनेवाली पवित्र सेवा के लिए जोश और प्यार कैसे दिखा सकते हैं?

पाएँ बाइबल का खज़ाना

दिल से पश्‍चाताप करने पर यहोवा माफ करता है

जब राजा मनश्शे ने दिल से पश्‍चाताप किया, तो उसके अच्छे नतीजे निकले। बैबिलोन में बंदी बनाए जाने से पहले और रिहा होने के बाद उसके राज में फर्क देखिए। (2 इतिहास 33-36)

पाएँ बाइबल का खज़ाना

यहोवा अपने वादे पूरे करता है

एज्रा 1-5 में दर्ज़ घटीं एक-के-बाद घटनाएँ। मुश्किलों के बावजूद यहूदी बैबिलोन से वापस आते हैं, सच्ची उपासना फिर से शुरू करते हैं और मंदिर को दोबारा बनाते हैं।

पाएँ बाइबल का खज़ाना

यहोवा चाहता है कि उसके सेवक खुशी-खुशी उसकी मरज़ी पूरी करें

एज्रा और उसके साथ यरूशलेम लौटनेवाले को मज़बूत विश्वास, उपासना के लिए जोश और हिम्मत की ज़रूरत थी। इस चित्र और नक्शे से अपने मन में उनके सफर की एक तसवीर बनाइए।

जीएँ मसीहियों की तरह

प्रचार में अपना हुनर बढ़ाइए—अगली मुलाकात के लिए नींव डालिए

जो बाइबल के संदेश में दिलचस्पी लेते हैं, उनसे दोबारा मिलने के लिए तीन कदम।