जीएँ मसीहियों की तरह
प्रचार में अपना हुनर बढ़ाइए—अगली मुलाकात के लिए नींव डालिए
यह क्यों ज़रूरी है:
हम सच्चाई के जो बीज बोते हैं, उन्हें सींचना बहुत ज़रूरी है। (1कुर 3:6) जब कोई हमारे संदेश में दिलचस्पी लेता है, तो हम उससे एक सवाल कर सकते हैं, जिस पर हम अगली मुलाकात में बातचीत करना चाहते हैं। इस तरह उसके मन में उस सवाल का जवाब जानने की इच्छा बढ़ेगी और हमारे लिए अगली मुलाकात के लिए तैयारी करना भी आसान हो जाएगा। अगली बार जब हम उससे मिलें, तो हम कह सकते हैं कि हम उस सवाल का जवाब देने आए हैं, जो हमने उससे पिछली बार किया था।
कैसे कर सकते हैं:
-
जब आप घर-घर के प्रचार के लिए तैयारी करते हैं, तो एक ऐसे सवाल के बारे में भी सोचिए जिस पर आप अगली मुलाकात में चर्चा करना चाहते हैं। आप जिस प्रकाशन को देना चाहते हैं, उसमें से एक सवाल चुन सकते हैं या फिर उस किताब या ब्रोशर से, जिससे आप उसके साथ अध्ययन शुरू करना चाहते हैं।
-
जब कोई व्यक्ति हमारे संदेश में दिलचस्पी लेता है, तो बातचीत खत्म करने से पहले उससे कहिए कि आप उससे दोबारा मिलना चाहेंगे और फिर वह सवाल कीजिए जो आपने तैयार किया था। अगर मुमकिन हो, तो उसका पता, फोन नंबर वगैरह लीजिए।
-
अगर आप उससे एक तय समय पर मिलने का वादा करते हैं, तो उससे ज़रूर मिलिए।—मत 5:37.