इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पाएँ बाइबल का खज़ाना | एज्रा 6-10

यहोवा चाहता है कि उसके सेवक खुशी-खुशी उसकी मरज़ी पूरी करें

यहोवा चाहता है कि उसके सेवक खुशी-खुशी उसकी मरज़ी पूरी करें

एज्रा ने यरूशलेम लौटने की तैयारी की

7:6, 22; 8:26, 27

  • एज्रा यरूशलेम लौटने के लिए राजा अर्तक्षत्र से इजाज़त लेता है, ताकि वह यहोवा की उपासना को आगे बढ़ा सके।

  • राजा ने एज्रा को यहोवा के मंदिर के लिए “मुँह माँगा वर दे दिया,” जैसे सोना, चाँदी, गेहूँ, दाखमधु, तेल और नमक। आज के ज़माने में इन सबकी कीमत 650 करोड़ से भी ज़्यादा है।

एज्रा को यहोवा पर भरोसा था कि वह अपने सेवकों की हिफाज़त करेगा

7:13; 8:21-23

  • यरूशलेम लौटना आसान नहीं था

  • उन्होंने जो रास्ता लिया, वह शायद करीब 1,600 कि.मी. का था और खतरे से खाली नहीं था

  • इस सफर में करीब 4 महीने लगे

  • यरूशलेम लौटनेवालों को मज़बूत विश्वास, उपासना के लिए जोश और हिम्मत की ज़रूरत थी

एज्रा अपने साथ ये ले गया . . .

सोना और चाँदी जिसका वजन 750 तोड़ों से भी ज़्यादा था, या करीब 3 बड़े अफ्रीकी हाथियों के वज़न के बराबर

यरूशलेम लौटनेवालों ने इन मुश्किलों का सामना किया . . .

लुटेरे, रेगिस्तान, जंगली जानवर