मसीही ज़िंदगी और सेवा सभा पुस्तिका जनवरी 2017
प्रकाशन कैसे दें
T-33 ट्रैक्ट देने और सच्चाई सिखाने का तरीका, जिसमें बताया जाएगा कि आखिरी दिनों की निशानी क्या है। इन तरीकों को ध्यान में रखकर सोचिए कि आप ये कैसे करेंगे।
पाएँ बाइबल का खज़ाना
यहोवा अपने लोगों की देखभाल करता है
एक दरियादिल मेज़बान की तरह यहोवा परमेश्वर हमें बहुतायत में सबसे बढ़िया आध्यात्मिक खाना देता है।
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“राजा नेकी से राज करेगा”
राजा यीशु झुंड की देखभाल के लिए प्राचीनों को ठहराता है। वे परमेश्वर से मिलनेवाला मार्गदर्शन और ताज़गी देकर झुंड को राहत पहुँचाते हैं।
पाएँ बाइबल का खज़ाना
विश्वास रखने की वजह से हिजकियाह को आशीष मिली
अश्शूरी कोशिश करते हैं कि यहूदी बिना लड़े ही हार मान लें, मगर यहोवा यरूशलेम की हिफाज़त करने के लिए अपना एक स्वर्गदूत भेजता है।
जीएँ मसीहियों की तरह
“हे यहोवा, . . . मुझे तुझ पर भरोसा है”
यह बहुत ज़रूरी है कि हम अच्छे और बुरे वक्त में भी यहोवा परमेश्वर पर भरोसा रखें। हिजकियाह ने कैसे दिखाया कि उसे परमेश्वर पर भरोसा था?
पाएँ बाइबल का खज़ाना
यहोवा थके हुओं में दम भर देता है
गरम हवाओं के सहारे उकाब बड़ी आसानी से उड़ान भर पाता है। यह लाजवाब मिसाल सिखाती है कि परमेश्वर से मिलनेवाली ताकत की वजह से ही हम उसकी उपासना करते रह सकते हैं।
जीएँ मसीहियों की तरह
ज़ुल्म सहनेवाले मसीहियों के लिए प्रार्थना कीजिए
हम ज़ुल्म सहनेवाले मसीहियों की मदद करने के लिए क्या प्रार्थना कर सकते हैं?
पाएँ बाइबल का खज़ाना
यहोवा सच्ची भविष्यवाणियों का परमेश्वर है
यहोवा परमेश्वर ने 200 साल पहले यशायाह के ज़रिए बता दिया था कि बैबिलोन का क्या होगा।