23-29 जनवरी
यशायाह 38-42
गीत 35 और प्रार्थना
आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“यहोवा थके हुओं में दम भर देता है”: (10 मि.)
यश 40:25, 26—यहोवा ज़बरदस्त ताकत का मालिक है (यशायाह-1 पेज 409-410 पै 23-25)
यश 40:27, 28—यहोवा जानता है कि हम किन मुश्किलों से गुज़रते हैं और हमारे साथ क्या अन्याय होता है (यशायाह-1 पेज 413 पै 27)
यश 40:29-31—यहोवा उन्हें ताकत देता है जो उस पर भरोसा रखते हैं (यशायाह-1 पेज 413-415 पै 29-31)
ढूँढ़े अनमोल रत्न: (8 मि.)
यश 38:17—यहोवा किस मायने में हमारे पापों को अपनी पीठ के पीछे फेंक देता है? (प्र03 7/1 पेज 17 पै 17)
यश 42:3—यह भविष्यवाणी किस तरह यीशु में पूरी हुई? (प्र15 2/15 पेज 8 पै 13)
इस हफ्ते के अध्यायों से मैंने यहोवा के बारे में क्या सीखा?
इन अध्यायों में से कौन-सा मुद्दा मैं प्रचार में लोगों को बता सकता हूँ?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) यश 40:6-17
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
पहली मुलाकात: (2 मि. या उससे कम) सच्चाई ट्रैक्ट पेज 1—अगली मुलाकात के लिए बुनियाद डालिए।
अगली मुलाकात: (4 मि. या उससे कम) सच्चाई ट्रैक्ट—अगर घर-मालिक को दिलचस्पी है, तो उसे बाइबल का अध्ययन क्यों करें? वीडियो दिखाइए।
बाइबल अध्ययन: (6 मि. या उससे कम) सिखाती है पेज 116-117 पै 5-7—दिखाइए कि दिल तक कैसे पहुँचा जा सकता है।
जीएँ मसीहियों की तरह
गीत 38
“ज़ुल्म सहनेवाले मसीहियों के लिए प्रार्थना कीजिए”: (15 मि.) चर्चा। सबसे पहले यह वीडियो दिखाइए: टागनरोग में यहोवा के साक्षियों पर फिर से मुकदमा लड़ा जाएगा—आखिर यह अन्याय कब खत्म होगा?
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) यहोवा के करीब अध्या 14 पै 1-9
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 18 और प्रार्थना