30 जनवरी–5 फरवरी
यशायाह 43-46
गीत 33 और प्रार्थना
आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“यहोवा सच्ची भविष्यवाणियों का परमेश्वर है”: (10 मि.)
यश 44:26-28—यहोवा ने भविष्यवाणी की थी कि यरूशलेम और मंदिर दोबारा बनाया जाएगा और कुसरू नाम का राजा बैबिलोन को जीत लेगा (यशायाह-2 पेज 71-72 पै 22-23)
यश 45:1, 2—यहोवा ने ठीक-ठीक बताया कि किस तरह बैबिलोन को जीत लिया जाएगा (यशायाह-2 पेज 77-78 पै 4-6)
यश 45:3-6—यहोवा ने बताया कि किन वजहों से उसने कुसरू को बैबिलोन पर जीत दिलायी (यशायाह-2 पेज 79-80 पै 8-10)
ढूँढ़े अनमोल रत्न: (8 मि.)
यश 43:10-12—इसराएली किस तरह यहोवा के लिए साक्षियों से मिलकर बना राष्ट्र साबित हो सकते थे? (प्र14 11/15 पेज 21-22 पै 14-16)
यश 43:25—यहोवा किस बड़ी वजह से हमारे अपराध मिटाता है? (यशायाह-2 पेज 60 पै 24)
इस हफ्ते के अध्यायों से मैंने यहोवा के बारे में क्या सीखा?
इन अध्यायों में से कौन-सा मुद्दा मैं प्रचार में लोगों को बता सकता हूँ?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) यश 46:1-13
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
पहली मुलाकात: (2 मि. या उससे कम) सच्चाई ट्रैक्ट पेज 1—अपने स्कूल के साथी को या साथ काम करनेवाले को मौका देखकर गवाही दीजिए।
अगली मुलाकात: (4 मि. या उससे कम) सच्चाई ट्रैक्ट—इस ट्रैक्ट से चर्चा करने के अलावा, बाइबल का अध्ययन क्यों करें? वीडियो भी दिखाइए।
बाइबल अध्ययन: (6 मि. या उससे कम) सिखाती है पेज 117-118 पै 8-9
जीएँ मसीहियों की तरह
गीत 47
क्या बाइबल परमेश्वर की तरफ से है?: (15 मि.) हम क्यों यकीन कर सकते हैं कि बाइबल परमेश्वर की तरफ से है? वीडियो दिखाइए। फिर इन सवालों पर चर्चा कीजिए: मौका देखकर गवाही देने, सरेआम गवाही देने और घर-घर का प्रचार करने में हम इस वीडियो का कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं? इस वीडियो को इस्तेमाल करने में आपको क्या अच्छे अनुभव मिले हैं?
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) यहोवा के करीब अध्या 14 पै 10-15
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 8 और प्रार्थना