9-15 जनवरी
यशायाह 29-33
गीत 42 और प्रार्थना
आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“राजा नेकी से राज करेगा”: (10 मि.)
यश 32:1—नेकी से राज करनेवाला राजा, यीशु मसीह है (प्र14 2/15 पेज 6 पै 13)
यश 32:2—राजा यीशु झुंड की देखभाल के लिए हाकिमों को ठहराता है (यशायाह-1 पेज 332-334 पै 7-8)
यश 32:3, 4—यहोवा के लोगों को शिक्षा और हिदायतें दी जाती हैं जिससे वे नेकी की राह पर चल पाते हैं (यशायाह-1 पेज 334-335 पै 10-11)
ढूँढ़े अनमोल रत्न: (8 मि.)
यश 30:21—यहोवा किन तरीकों से अपने सेवकों से बात करता है? (प्र14 8/15 पेज 21 पै 2)
यश 33:22—यहोवा कब और किस तरह इसराएल राष्ट्र का न्यायी, कानून देनेवाला और राजा बना? (प्र14 10/15 पेज 14 पै 4)
इस हफ्ते के अध्यायों से मैंने यहोवा के बारे में क्या सीखा?
इन अध्यायों में से कौन-सा मुद्दा मैं प्रचार में लोगों को बता सकता हूँ?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) यश 30:22-33
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
पहली मुलाकात: (2 मि. या उससे कम) T-33 पेज 1—घर-मालिक को हफ्ते के आखिर में होनेवाली सभा में बुलाइए।
अगली मुलाकात: (4 मि. या उससे कम) T-33—मोबाइल फोन या टैबलेट से आयतें पढ़िए।
बाइबल अध्ययन: (6 मि. या उससे कम) परमेश्वर का प्यार पेज 35-36 पै 12-13—दिखाइए कि दिल तक कैसे पहुँचा जा सकता है।
जीएँ मसीहियों की तरह
गीत 20
“आँधी से छिपने की जगह होगा” (यश 32:2): (9 मि.) वीडियो दिखाइए।
सभाओं में ध्यान दीजिए: (6 मि.) सभाओं में ध्यान दीजिए वीडियो दिखाइए। इसके बाद कुछ बच्चों को मंच पर बुलाइए और उनसे पूछिए: क्या बात आपको सभाओं में ध्यान देने से रोक सकती है? अगर नूह ने यहोवा की बात ध्यान से नहीं सुनी होती कि जहाज़ कैसे बनाना है, तो क्या होता? बच्चों का सभाओं में ध्यान देना क्यों ज़रूरी है?
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) यहोवा के करीब अध्या 13 पै 11-18
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 9 और प्रार्थना