मसीही ज़िंदगी और सेवा सभा पुस्तिका जनवरी 2018
गवाही कैसे दें
आज के ज़माने में बाइबल पढ़ने के फायदे बताकर गवाही देने के कुछ सुझाव।
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“स्वर्ग का राज पास आ गया है”
यूहन्ना सादा जीवन जीता था, उसका ध्यान परमेश्वर की मरज़ी पूरी करने पर था। आज अगर हम भी सादा जीवन जीएँ, तो परमेश्वर की सेवा ज़्यादा कर पाएँगे।
पाएँ बाइबल का खज़ाना
यीशु के पहाड़ी उपदेश से मिलनेवाली सीख
परमेश्वर से मार्गदर्शन पाने की भूख होने का क्या मतलब है? परमेश्वर का ज्ञान नियमित तौर पर लेने के लिए हम और क्या कर सकते हैं?
जीएँ मसीहियों की तरह
पहले अपने भाई के साथ सुलह कर
अगर हम चाहते हैं कि परमेश्वर हमारी उपासना स्वीकार करे, तो यीशु की सलाह मानकर भाई-बहनों के साथ अच्छा रिश्ता रखने के लिए हमें क्या करना चाहिए?
पाएँ बाइबल का खज़ाना
पहले राज की खोज में लगे रहिए
हमें खास तौर से किन बातों के लिए प्रार्थना करनी चाहिए?
जीएँ मसीहियों की तरह
चिंता करना छोड़ दो
पहाड़ी उपदेश में जब यीशु ने अपने शिष्यों से कहा कि वे चिंता करना छोड़ दें, तो उसके कहने का क्या मतलब था?
पाएँ बाइबल का खज़ाना
यीशु को लोगों से प्यार था
जब यीशु ने लोगों को ठीक किया, तब न सिर्फ यह ज़ाहिर हुआ कि उसके पास कितनी शक्ति थी, बल्कि यह भी कि उसे लोगों के लिए कितना प्यार और कितनी करुणा थी।
पाएँ बाइबल का खज़ाना
यीशु ने लोगों को तरो-ताज़ा करने का वादा किया
जब हम बपतिस्मे के समय यीशु के चेले बनने का जुआ उठाते हैं, तो हम मुश्किल काम करने और ज़िम्मेदारियाँ निभाने का बीड़ा उठाते हैं। इससे हम तरो-ताज़ा महसूस करते हैं।