“स्वर्ग का राज पास आ गया है”
-
यूहन्ना की वेश-भूषा से पता चलता था कि उसका जीवन सादा था। उसका ध्यान परमेश्वर की मरज़ी पूरी करने पर था
-
यूहन्ना ने जो त्याग किए थे, उससे कहीं बढ़कर उसे आशीष मिली। उसे यीशु के लिए रास्ता तैयार करने का अनोखा सम्मान मिला
सादा जीवन जीने से हम ज़्यादा सेवा कर पाएँगे और संतुष्टि पाएँगे। इसके लिए ज़रूरी है कि हम . . .
-
देखें कि हमें असल में किन चीज़ों की ज़रूरत है
-
फिज़ूल खर्च न करें
-
लिखें कि आमदनी के हिसाब से कितना खर्च कर सकते हैं
-
इस्तेमाल न होनेवाली चीज़ें बेच दें, किसी को दे दें या फेंक दें
-
सारा उधार चुका दें
-
नौकरी-पेशे में ज़रूरत-से-ज़्यादा वक्त न लगाएँ
सादा जीवन जीने से मैं कौन-सा लक्ष्य हासिल कर पाऊँगा?