15-21 जनवरी
मत्ती 6-7
गीत 40 और प्रार्थना
आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“पहले राज की खोज में लगे रहिए”: (10 मि.)
मत 6:10—आदर्श प्रार्थना की पहली बिनतियों में से एक राज के बारे में है। इससे पता चलता है कि राज एक अहम विषय है (सिखाती है पेज 178 पै 12)
मत 6:24—हम परमेश्वर के दास होने के साथ-साथ धन-दौलत की गुलामी नहीं कर सकते (“दास . . . सेवा” अ.बाइ. मत 6:24 अध्ययन नोट)
मत 6:33—यहोवा उन लोगों का खयाल रखता है, जो राज के काम को पहली जगह देते हैं (“उसके राज,” “नेक स्तरों,” “खोज में लगे रहो” अ.बाइ. मत 6:33 अध्ययन नोट; प्र16.07 पेज 12 पै 18)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)
मत 7:12—हम गवाही देते वक्त बातचीत कैसे शुरू करेंगे, इसकी तैयारी करते वक्त हम इस सलाह को कैसे मान सकते हैं? (प्र14 5/15 पेज 14-15 पै 14-16)
मत 7:28, 29—यीशु के सिखाने का तरीका देखकर लोगों को कैसा लगा? क्यों? (“उसके सिखाने का तरीका,” “दंग रह गयी,” “उनके शास्त्रियों की तरह नहीं” अ.बाइ. मत 7:28, 29 अध्ययन नोट)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा के बारे में क्या सीखा?
इन अध्यायों में आपको और क्या-क्या रत्न मिले?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) मत 6:1-18
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
पहली मुलाकात: (2 मि. या उससे कम) ‘गवाही कैसे दें’ भाग में दिया सुझाव अपनाकर बात शुरू कीजिए। अकसर आपके इलाके में लोग बातचीत रोकने के लिए जो कहते हैं, उसका जवाब दीजिए।
दूसरी मुलाकात: (3 मि. या उससे कम) ‘गवाही कैसे दें’ भाग में सुझाव अपनाकर शुरूआत कीजिए। आपने जिससे पिछली बार बात की थी, वह घर पर नहीं है, लेकिन उसका रिश्तेदार मिलता है।
तीसरी मुलाकात का वीडियो: (5 मि.) वीडियो चलाइए और चर्चा कीजिए।
जीएँ मसीहियों की तरह
गीत 54
“चिंता करना छोड़ दो”: (15 मि.) चर्चा। शुरूआत में यीशु की बतायी जीती-जागती मिसालों से सबक—पंछियों और सोसन के फूलों को ध्यान से देखो नाम का वीडियो दिखाइए।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) यहोवा के करीब अध्या 31 पै 1-12
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 18 और प्रार्थना