इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

15-21 जनवरी

मत्ती 6-7

15-21 जनवरी
  • गीत 40 और प्रार्थना

  • आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)

पाएँ बाइबल का खज़ाना

  • पहले राज की खोज में लगे रहिए”: (10 मि.)

    • मत 6:10​—आदर्श प्रार्थना की पहली बिनतियों में से एक राज के बारे में है। इससे पता चलता है कि राज एक अहम विषय है (सिखाती है पेज 178 पै 12)

    • मत 6:24​—हम परमेश्‍वर के दास होने के साथ-साथ धन-दौलत की गुलामी नहीं कर सकते (“दास . . . सेवाअ.बाइ. मत 6:24 अध्ययन नोट)

    • मत 6:33​—यहोवा उन लोगों का खयाल रखता है, जो राज के काम को पहली जगह देते हैं (“उसके राज,” “नेक स्तरों,” “खोज में लगे रहोअ.बाइ. मत 6:33 अध्ययन नोट; प्र16.07 पेज 12 पै 18)

  • ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)

    • मत 7:12​—हम गवाही देते वक्‍त बातचीत कैसे शुरू करेंगे, इसकी तैयारी करते वक्‍त हम इस सलाह को कैसे मान सकते हैं? (प्र14 5/15 पेज 14-15 पै 14-16)

    • मत 7:28, 29​—यीशु के सिखाने का तरीका देखकर लोगों को कैसा लगा? क्यों? (“उसके सिखाने का तरीका,” “दंग रह गयी,” “उनके शास्त्रियों की तरह नहींअ.बाइ. मत 7:28, 29 अध्ययन नोट)

    • इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा के बारे में क्या सीखा?

    • इन अध्यायों में आपको और क्या-क्या रत्न मिले?

  • पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) मत 6:1-18

बढ़ाएँ प्रचार में हुनर

  • पहली मुलाकात: (2 मि. या उससे कम) ‘गवाही कैसे दें’ भाग में दिया सुझाव अपनाकर बात शुरू कीजिए। अकसर आपके इलाके में लोग बातचीत रोकने के लिए जो कहते हैं, उसका जवाब दीजिए।

  • दूसरी मुलाकात: (3 मि. या उससे कम) ‘गवाही कैसे दें’ भाग में सुझाव अपनाकर शुरूआत कीजिए। आपने जिससे पिछली बार बात की थी, वह घर पर नहीं है, लेकिन उसका रिश्‍तेदार मिलता है।

  • तीसरी मुलाकात का वीडियो: (5 मि.) वीडियो चलाइए और चर्चा कीजिए।

जीएँ मसीहियों की तरह

  • गीत 54

  • चिंता करना छोड़ दो”: (15 मि.) चर्चा। शुरूआत में यीशु की बतायी जीती-जागती मिसालों से सबक​—पंछियों और सोसन के फूलों को ध्यान से देखो नाम का वीडियो दिखाइए।

  • मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) यहोवा के करीब अध्या 31 पै 1-12

  • सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)

  • गीत 18 और प्रार्थना