29 जनवरी–4 फरवरी
मत्ती 10-11
गीत 22 और प्रार्थना
आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“यीशु ने लोगों को तरो-ताज़ा करने का वादा किया”: (10 मि.)
मत 10:29, 30—यीशु की इस बात से हमारे मन को सुकून मिलता है कि यहोवा हममें से हरेक का खयाल रखता है (“चिड़ियाँ,” “एक पैसे में,” “तुम्हारे सिर का एक-एक बाल तक गिना हुआ है” अ.बाइ. मत 10:29, 30 अध्ययन नोट और “चिड़िया” तसवीर)
मत 11:28—यहोवा की सेवा हमारे मन को ताज़गी देती है (“बोझ से दबे,” “मैं तुम्हें तरो-ताज़ा करूँगा” अ.बाइ. मत 11:28 अध्ययन नोट)
मत 11:29, 30—यीशु के अधीन रहने और उसके मार्गदर्शन पर चलने से मन को ताज़गी मिलती है (“मेरा जुआ उठाओ” अ.बाइ. मत 11:29 अध्ययन नोट)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)
मत 11:2, 3—यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाले ने यह सवाल क्यों किया? (जीज़स द वे पेज 96 पै 2-3)
मत 11:16-19—इन आयतों का क्या मतलब है? (जीज़स द वे पेज 98 पै 1-2)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा के बारे में क्या सीखा?
इन अध्यायों में आपको और क्या-क्या रत्न मिले?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) मत 11:1-19
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
तीसरी मुलाकात: (3 मि. या उससे कम) ‘गवाही कैसे दें’ देखिए।
चौथी मुलाकात: (3 मि. या उससे कम) खुद एक आयत चुनिए और अगली बार के लिए एक सवाल कीजिए।
बाइबल अध्ययन: (6 मि. या उससे कम) सिखाती है पेज 45 पै 15-16—विद्यार्थी को सभा में बुलाइए।
जीएँ मसीहियों की तरह
गीत 20
‘कड़ी मज़दूरी करनेवालों और बोझ से दबे लोगों’ को ताज़गी देना: (15 मि.) वीडियो दिखाइए। फिर इन सवालों पर चर्चा कीजिए:
हाल की किन घटनाओं के कारण कुछ लोगों को दिलासे की ज़रूरत पड़ी?
यहोवा और यीशु ने संगठन के ज़रिए उनकी हिम्मत कैसे बँधायी?
बाइबल की आयतों से दिलासा कैसे मिलता है?
हममें से हर कोई दूसरों को दिलासा कैसे दे सकता है?
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) यहोवा के करीब अध्या 31 पै 21-23 और “मनन के लिए सवाल” नाम का बक्स
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 24 और प्रार्थना