8-14 जनवरी
मत्ती 4-5
गीत 45 और प्रार्थना
आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“यीशु के पहाड़ी उपदेश से मिलनेवाली सीख”: (10 मि.)
मत 5:3—परमेश्वर से मार्गदर्शन पाने की भूख मिटाने पर हम सुखी होंगे (“सुखी,” “जिनमें परमेश्वर से मार्गदर्शन पाने की भूख है” अ.बाइ. मत 5:3 अध्ययन नोट)
मत 5:7—दयालु और करुणामय होने से हम सुखी होंगे (“दयालु” अ.बाइ. मत 5:7 अध्ययन नोट)
मत 5:9—दूसरों के साथ शांति कायम करने से हम सुखी होंगे (“जो शांति कायम करते हैं” अ.बाइ. मत 5:9 अध्ययन नोट; प्र07 12/1 पेज 17)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)
मत 4:9—शैतान ने यीशु को लुभाकर उससे क्या करवाने की कोशिश की? (“बस एक बार . . . मेरी उपासना करे” अ.बाइ. मत 4:9 अध्ययन नोट)
मत 4:23—यीशु ने कौन-से दो ज़रूरी काम किए? (“सिखाता और . . . प्रचार करता रहा” अ.बाइ. मत 4:23 अध्ययन नोट)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा के बारे में क्या सीखा?
इन अध्यायों में आपको और क्या-क्या रत्न मिले?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) मत 5:31-48
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
पहली मुलाकात: (2 मि. या उससे कम) ‘गवाही कैसे दें’ देखिए।
दूसरी मुलाकात का वीडियो: (5 मि.) वीडियो चलाइए और चर्चा कीजिए।
भाषण: (6 मि. या उससे कम) प्र16.03 पेज 31-32—विषय: क्या शैतान यीशु की परीक्षा लेने के लिए उसे सचमुच मंदिर ले गया था?
जीएँ मसीहियों की तरह
गीत 35
सुखी हैं वे जो सही काम करने की वजह से ज़ुल्म सहते हैं: (9 मि.) नॉमकुंग परिवार: विश्वास के कारण जेल में नाम का वीडियो दिखाइए। चर्चा कीजिए कि इस वीडियो से हमने क्या सीखा।
“पहले अपने भाई के साथ सुलह कर”: (6 मि.) चर्चा। पूछिए कि हर बक्स का आखिरी सुझाव ही क्यों सही है।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) यहोवा के करीब अध्या 30 पै 19-23 और “मनन के लिए सवाल” नाम का बक्स
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 53 और प्रार्थना