इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

जीएँ मसीहियों की तरह

‘कभी-भी चिंता मत करना’

‘कभी-भी चिंता मत करना’

यहोवा ने गरीब इसराएलियों की मदद की थी। आज वह कैसे उन सेवकों की मदद करता है जो गरीब हैं?

  • उसने उन्हें सिखाया है कि वे पैसे के पीछे न भागें।—लूक 12:15; 1ती 6:6-8

  • उसने उन्हें इज़्ज़त से जीना सिखाया है।—अय 34:19

  • उसने उन्हें मेहनत करना और बुरी आदतों से बचकर रहना सिखाया है।—नीत 14:23; 20:1; 2कुर 7:1

  • उसने उन्हें भाई-बहनों का एक परिवार दिया है जो उनका खयाल रखते हैं।—यूह 13:35; 1यूह 3:17, 18

  • उसने उन्हें आशा दी है कि भविष्य में उन्हें गरीबी से छुटकारा मिल जाएगा।—भज 9:18; यश 65:21-23

चाहे हमारे हालात कितने ही खराब क्यों न हो जाएँ, हमें चिंता करने की ज़रूरत नहीं। (यश 30:15) जब तक हम ज़िंदगी में परमेश्‍वर के राज को पहली जगह देंगे, यहोवा हमारी खाने-पहनने की ज़रूरतें पूरी करता रहेगा।—मत 6:31-33.

आपका प्यार कभी न मिटे . . . फिर चाहे आप गरीबी की मार झेल रहे हों—कांगो  वीडियो देखिए। फिर सवालों के जवाब दीजिए:

  • अधिवेशन की जगह के पास रहनेवाले भाई-बहन दूर से आनेवाले भाई-बहनों के लिए क्या-क्या करते हैं?

  • इस वीडियो से कैसे पता चलता है कि यहोवा गरीब भाई-बहनों का खयाल रखता है?

  • चाहे हम गरीब हों या अमीर, हम कैसे यहोवा की तरह दूसरों की मदद कर सकते हैं?