पाएँ बाइबल का खज़ाना
यहोवा ने गरीबों की मदद करने के लिए कानून दिए
जो गरीब थे और जिनकी कोई विरासत नहीं थी, उन्हें इसराएल राष्ट्र की तरफ से मदद दी जाती थी (व्य 14:28, 29; इंसाइट-2 पेज 1110 पै 3)
सब्त के साल उन इसराएलियों का कर्ज़ माफ कर दिया जाता था जिन्होंने पैसे उधार लिए थे (व्य 15:1-3; इंसाइट-2 पेज 833)
जो इसराएली गुलामी करने के लिए खुद को बेच देता था, उसे गुलामी के सातवें साल छोड़ दिया जाता था। मालिक उसे रिहा करते वक्त कुछ देता भी था (व्य 15:12-14; इंसाइट-2 पेज 978 पै 6)
खुद से पूछिए, ‘जो भाई-बहन तंगी झेल रहे हैं, उनके लिए मैं क्या-क्या कर सकता हूँ?’