जीएँ मसीहियों की तरह
सितंबर में बाइबल अध्ययन शुरू करने का खास अभियान
सितंबर में हम हर किसी के साथ खुशी से जीएँ ब्रोशर से बाइबल अध्ययन शुरू करने की पूरी कोशिश करेंगे। प्रचारक चाहें तो इस महीने 30 घंटे की सहयोगी पायनियर सेवा कर सकते हैं। इस अभियान में हम क्या करेंगे?
-
पहली मुलाकात: एक व्यक्ति से आम विषयों पर बातचीत शुरू कीजिए और उससे जान-पहचान बढ़ाने की कोशिश कीजिए। (फिल 2:4) कई मुलाकातों बाद अगर आपको सही लगे, तो आप उससे परमेश्वर के बारे में बात कर सकते हैं। अगर व्यक्ति कहता है कि वह और जानना चाहता है तो उसे बाइबल अध्ययन के बारे में बताइए। इसके अलावा, ऐसे लोगों से फिर से मिलिए जिन्होंने पहले थोड़ी-बहुत दिलचस्पी दिखायी थी। भले ही उन्होंने पहले अध्ययन करने से इनकार कर दिया हो, पर हो सकता है वे इस नए ब्रोशर और इस नए तरीके से अध्ययन करना चाहें। अगर एक घर पर कोई न हो, तो वहाँ ब्रोशर मत छोड़िए। जिन्होंने पहले दिलचस्पी नहीं दिखायी, उन्हें ब्रोशर लिफाफे में डालकर मत भेजिए। मंडली सेवा-समिति इस महीने प्रचार के लिए और भी सभाएँ रख सकती है।
-
दूसरे मौकों पर: अगर आपकी मंडली कार्ट लगाकर गवाही देती है, तो आप खुशी से जीएँ ब्रोशर उसमें रख सकते हैं। अगर कोई ब्रोशर लेना चाहे, तो आप उसे बता सकते हैं कि आप उसके साथ बाइबल के बारे में चर्चा भी कर सकते हैं और इसके लिए उनसे कोई पैसे नहीं लेंगे। सेवा निगरान चाहे तो कुछ ऐसे भाई-बहनों को बिज़नेस इलाकों में भेज सकता है जो वहाँ अच्छी तरह गवाही देना जानते हैं। आप काम की जगह पर और दूसरे मौकों पर भी लोगों से बात कर सकते हैं। अगर वे दिलचस्पी दिखाते हैं, तो उन्हें बाइबल अध्ययन के बारे में बताइए।
यीशु ने हमें लोगों को ‘सिखाने’ और उन्हें ‘चेला बनाने’ की आज्ञा दी। (मत 28:19, 20) हम आशा करते हैं कि इस खास अभियान में खुशी से जीएँ ब्रोशर से हम यह काम अच्छी तरह कर पाएँगे।