इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

जीएँ मसीहियों की तरह | नए सेवा साल के लिए लक्ष्य रखें

पायनियर सेवा करें

पायनियर सेवा करें

इस दुनिया का अंत बहुत करीब है। इसलिए अगर हम यहोवा की सेवा करने के लिए कुछ लक्ष्य रखेंगे, तो हम अपनी ताकत और समय का सही इस्तेमाल कर रहे होंगे। (1कुर 9:26; इफ 5:15, 16) तो क्यों न आप अपनी पारिवारिक उपासना में आनेवाले सेवा साल के लिए कुछ लक्ष्य रखें? इस सभा-पुस्तिका के लेखों में ऐसे कई लक्ष्यों के बारे में बताया गया है। आप इनके बारे में गहराई से सोच सकते हैं और यहोवा से प्रार्थना कर सकते हैं।​—याकू 1:5.

क्या आपके परिवार का कम-से-कम एक सदस्य पायनियर सेवा कर सकता है और बाकी उसका साथ दे सकते हैं? अगर आपको लगे कि आप पायनियर सेवा के घंटे पूरे नहीं कर पाएँगे, तो आप क्या कर सकते हैं? ऐसे भाई-बहनों से बात कीजिए, जिनके हालात आपके जैसे हैं, फिर भी पायनियर सेवा कर रहे हैं। (नीत 15:22) आप चाहें तो अपनी पारिवारिक उपासना में किसी पायनियर भाई या बहन को बुलाकर उनसे कुछ सवाल कर सकते हैं। फिर सोचिए कि आप कब-कब प्रचार कर सकते हैं और उसे लिख लीजिए। अगर आप पहले पायनियर सेवा करते थे, तो सोचिए कि क्या अब आप दोबारा पायनियर सेवा कर सकते हैं।

क्या आपके परिवार में से कुछ लोग एक या उससे ज़्यादा महीनों के लिए सहयोगी पायनियर सेवा कर सकते हैं? अगर आप जल्दी थक जाते हैं, तो आप रोज़ थोड़ा-थोड़ा समय प्रचार करके सहयोगी पायनियर सेवा कर सकते हैं। क्या आप सोमवार से शुक्रवार तक काम करते हैं या स्कूल जाते हैं? अगर हाँ तो आप ऐसे महीने में सहयोगी पायनियर सेवा कर सकते हैं जिसमें ज़्यादा छुट्टियाँ हैं या पाँच शनिवार-रविवार हैं। आपका परिवार मिलकर कैलेंडर में लिख सकता है कि सब किस-किस महीने सहयोगी पायनियर सेवा करना चाहते हैं और उस महीने कब-कब प्रचार करेंगे।​—नीत 21:5.

हिम्मतवाले पायनियर बनिए  वीडियो देखिए। फिर सवालों के जवाब दीजिए।

  • यहोवा ने किस तरह बहन ओमैंड का खयाल रखा? इससे हम क्या सीखते हैं?