इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पाएँ बाइबल का खज़ाना

बुद्धि अनमोल है

बुद्धि अनमोल है

सुलैमान ने यहोवा से बुद्धि माँगी (1रा 3:7-9; प्र11 12/15 पेज 8 पै 4-6)

सुलैमान की गुज़ारिश सुनकर यहोवा खुश हुआ (1रा 3:10-13)

सुलैमान ने बुद्धि से काम लिया। इसलिए उसके राज में दूसरे राष्ट्रों से कोई खतरा नहीं था और लोग चैन से जी पाए (1रा 4:25)

बुद्धि से काम लेने का मतलब है, किसी बात की सही जानकारी लेना, उसे अच्छी तरह समझना और फिर उसके हिसाब से सही काम करना। बाइबल में लिखा है कि बुद्धि सोने से कहीं बढ़कर है। (नीत 16:16) हम बुद्धि कैसे पा सकते हैं? हमें परमेश्‍वर से बुद्धि माँगनी होगी, उसका डर मानना होगा, नम्र बनना होगा, मर्यादा में रहना होगा और बाइबल का गहराई से अध्ययन करना होगा।