पाएँ बाइबल का खज़ाना
एज्रा ने अपने जीने के तरीके से यहोवा की महिमा की
एज्रा ने मन लगाकर परमेश्वर का वचन पढ़ा। इसका उसके दिल पर इतना गहरा असर हुआ कि उसने उसके मुताबिक काम किया (एज 7:10; प्र00 10/1 पेज 14-15 पै 8)
दूसरे समझ गए कि एज्रा को परमेश्वर से बुद्धि मिली है (एज 7:25; सम्पूर्ण पवित्रशास्त्र पेज 75 पै 5, अँग्रेज़ी)
एज्रा ने परमेश्वर के सामने खुद को नम्र किया। इसलिए उसे यकीन था कि यहोवा उसे रास्ता दिखाएगा और उसकी हिफाज़त करेगा (एज 8:21-23; प्र92 6/1 पेज 30)
एज्रा के कामों से राजा साफ देख पाया कि उसे परमेश्वर से बुद्धि मिली है। इसलिए राजा ने उसे कई बड़ी-बड़ी ज़िम्मेदारियाँ दीं। एज्रा की तरह हम भी अपने जीने के तरीके से यहोवा की महिमा कर सकते हैं।
खुद से पूछिए, ‘क्या दुनिया के लोग साफ देख पाते हैं कि मैं परमेश्वर के स्तरों के मुताबिक जीता हूँ?’