जीएँ मसीहियों की तरह
यहोवा की तरह अटल प्यार ज़ाहिर कीजिए
यहोवा अटल प्यार ज़ाहिर करने में सबसे बढ़िया मिसाल है। (भज 103:11) अटल प्यार ऐसा प्यार नहीं है जो किसी की सुंदरता देखकर हो जाता है और जो कुछ पल के लिए ही होता है। इसके बजाय यह प्यार गहरा होता है और हमेशा बना रहता है। जिन लोगों के बीच यह प्यार होता है, वे एक-दूसरे का साथ कभी नहीं छोड़ते। यहोवा ने कई तरीकों से दिखाया कि इसराएलियों के लिए उसका प्यार अटल है। जैसे, उसने उन्हें मिस्र की गुलामी से आज़ाद किया और वादा किए गए देश में ले गया। (भज 105:42-44) वह अपने लोगों की तरफ से लड़ा और बार-बार उनके पाप करने पर उन्हें माफ करता रहा। (भज 107:19, 20) जब हम ‘यहोवा के अटल प्यार के कामों पर गौर से सोचेंगे,’ तो हमें उसकी तरह बनने का बढ़ावा मिलेगा।—भज 107:43.
‘यहोवा के अटल प्यार के कामों पर गौर से सोचिए’ वीडियो देखिए। फिर आगे दिए सवालों के जवाब दीजिए:
-
हम किन-किन तरीकों से अटल प्यार ज़ाहिर कर सकते हैं?
-
अटल प्यार ज़ाहिर करने के लिए त्याग करना क्यों ज़रूरी है?