इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पाएँ बाइबल का खज़ाना

सही दोस्त चुनिए, यहोवा के वफादार रहिए

सही दोस्त चुनिए, यहोवा के वफादार रहिए

अम्मोनी और मोआबी लोग ‘मंडली का हिस्सा नहीं बन सकते थे,’ क्योंकि बीते कल में उन्होंने परमेश्‍वर के लोगों का विरोध किया था (नहे 13:1, 2; इंसाइट-1 पेज 95 पै 5)

महायाजक एल्याशीब ने एक अम्मोनी आदमी को मंदिर में भोजन का एक कमरा इस्तेमाल करने के लिए दिया (नहे 13:4, 5; प्र13 8/15 पेज 4 पै 5-6)

एल्याशीब और परमेश्‍वर के दुश्‍मन के बीच जो समझौता हुआ था, उसे नहेमायाह ने खत्म कर दिया। इस तरह नहेमायाह यहोवा का वफादार रहा (नहे 13:7-9)

अगर हम ऐसे लोगों से दोस्ती करेंगे जो यहोवा से प्यार नहीं करते, तो क्या हम यहोवा के वफादार होंगे?​—प्र96 3/15 पेज 16 पै 6.

खुद से पूछिए, ‘मैं जैसे दोस्त चुनता हूँ, उस बारे में यहोवा कैसा महसूस करता है?’