इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पाएँ बाइबल का खज़ाना

“काम में दखल मत दो”

“काम में दखल मत दो”

मंदिर को दोबारा बनाने के काम पर रोक लगी थी। फिर भी महायाजक येशू (यहोशू) और राज्यपाल जरुबाबेल ने यह काम शुरू करवाया (एज 5:1, 2; प्र22.03 पेज 17 पै 13)

जब विरोधियों ने यहूदियों से पूछा कि वे किसके कहने पर यह काम कर रहे हैं, तो उन्होंने कुसरू के फरमान के बारे में बताया (एज 5:3, 17; प्र86 2/1 पेज 29, बक्स पै 2-3, अँग्रेज़ी)

राजा को जाँच करने पर पता चला कि यहूदियों की बात सही है। इसलिए उसने विरोधियों को हुक्म दिया कि वे मंदिर बनाने के काम में दखल न दें (एज 6:7, 8; प्र22.03 पेज 15 पै 7)

मनन के लिए: इस घटना से कैसे पता चलता है कि हमें अगुवाई करनेवाले भाइयों की वे हिदायतें भी माननी चाहिए, जो शायद हमें बेतुकी या अजीब लगें?​—प्र22.03 पेज 18-19 पै 16.