जीएँ मसीहियों की तरह
‘खुशखबरी की पैरवी करना और उसे कानूनी मान्यता दिलाना’
जब इसराएली दोबारा मंदिर बना रहे थे, तो विरोधियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इस पर इसराएलियों ने कानून का सहारा लिया और काम जारी रखा। (एज 5:11-16) उसी तरह, आज मसीही भी खुशखबरी की पैरवी करने और उसे कानूनी मान्यता दिलाने के लिए कदम उठाते हैं। (फिल 1:7) इसलिए 1936 में विश्व मुख्यालय में कानून विभाग बनाया गया। यह विभाग पूरी दुनिया में हो रहे राज के कामों की पैरवी करने के लिए ज़रूरी मदद देता है। इस विभाग ने क्या किया है ताकि राज का काम आगे बढ़ सके और परमेश्वर के लोगों के हक की रक्षा हो?
विश्व मुख्यालय में कानून विभाग का टूर वीडियो देखिए। फिर आगे दिए सवालों के जवाब दीजिए:
-
यहोवा के साक्षियों के सामने कौन-कौन-से कानूनी मसले उठे?
-
हमने कौन-से मुकदमे जीते हैं? इसका एक उदाहरण दीजिए
-
‘खुशखबरी की पैरवी करने और उसे कानूनी मान्यता दिलाने’ के लिए हम क्या कर सकते हैं?